बुलंदशहर : आज दिनांक 24.04.2024 को जेईई-मेन द्वितीय सत्र का परिणाम घोषित किया गया। जिसमें जिले के बहुचर्चित आजाद पब्लिक स्कूल के चार मेधावी विद्यार्थियों ने जेईई – मेन द्वितीय सत्र में सफलता प्राप्त कर परचम लहराया। इस सुनहरे अवसर पर अभिभावकों एवं विद्यार्थियों ने खुशी जाहिर की। दिव्यांश चौधरी ने सर्वाधिक 99.98 परसेंटाइल, भविष्य ने 98.44, अंषिका भारद्वाज ने 97.73 एवं यश मित्तल ने 94.13 परसेंटाइल प्राप्त कर जिले में परचम लहराया । अब ये छात्र जेईई एडवांस 2024 के पंजीकरण फॉर्म भरने की प्रक्रिया पूर्ण कर सकते है इस अवसर पर चयनित विद्यार्थियों को विद्यालय के प्रधानाचार्या श्रीमति षिल्पी सिंह ने शुभकामनाएंे दी तथा उनके चयन पर हर्ष व्यक्त किया। इस मौके पर सभी षिक्षकों, विद्यार्थियो ने छात्रों को उनकी कामयाबी की बधाई दी। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के चयन होने से विद्यालय के और भी विद्यार्थीयों का मनोबल बढ़ता है। इस अवसर पर स्कूल के चेयरमैन श्री वासिक आजाद एवं प्रेसीडेंट श्री शारिक आजाद जी ने छात्रों को उनकी इस असमान्य उपलब्धि पर हर्ष व्यक्त किया तथा उनके माता-पिता तथा षिक्षको का भी आभार प्रकट किया।

Spread the love