बुलंदशहर : आज यमुनापुरम में जीटी रोड स्थित समता आयुर्वेद केंद्र पर जनपद आयुर्वेद सम्मेलन की कार्यकारिणी की बैठक हुई।
बुधवार को समता आयुर्वेद केंद्र पर जनपद आयुर्वेद सम्मेलन के पदाधिकारियों की बैठक संपन्न हुई जिसमें क्षारसूत्र एवं पंचकर्म चिकित्सा विशेषज्ञ वैद्य हितेश कौशिक ने बताया की आज के समय में माइग्रेन एक बड़ी समस्या बनकर उभर रहा है ।
जिसकी आयुर्वेद में बहुत अच्छी चिकित्सा उपलब्ध है ।इस विषय पर 19 मार्च को नुमाइश मैदान में रविंद्र नाट्य शाला में सुबह 10:00 बजे से आयुर्वेद सेमिनार आयोजित किया जाएगा जिसमें भाग लेने के लिए नई दिल्ली से निखिल भारतवर्षीय आयुर्वेद विद्यापीठ अध्यक्ष वैद्य ताराचंद शर्मा ,डॉक्टर ओपी वशिष्ठ, डा विजय बेरिवाल रहेंगे।
मंडी हिमाचल प्रदेश से डॉक्टर विकास भारद्वाज, प्रयागराज से डॉक्टर श्याम तिवारी ,मथुरा से डॉ भूपेश शर्मा ,डॉक्टर पूनम शर्मा, वृंदावन से डॉक्टर मानसी मुख्य वक्ता होंगे ।
कार्यक्रम में प्रथम सत्र में मुख्य अतिथि सेवानिवृत्त पुलिस महानिरीक्षक नरेंद्र कुमार भारद्वाज एवं दूसरे सत्र के मुख्य अतिथि अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व विवेक कुमार मिश्र होंगे ।
कार्यक्रम में प्रकाश ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन के चेयरमैन डॉ वी.एस. चौहान ,डॉ सुरेश येवले प्रधानाचार्य एवं जीएस आयुर्वेद कॉलेज की प्रिंसिपल डॉ भावना सिंह रहेंगी ।
कार्यक्रम में दो सत्रों में आयोजित होगा , जिनमें 5 वैज्ञानिक सत्र होंगे एवं दो अंतर आयुर्वेद कॉलेज प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा जिसमें 6 आयुर्वेद कॉलेज के विद्यार्थी भाग लेंगे।
बैठक में जनपद आयुर्वेद सम्मेलन के अध्यक्ष डॉ शिवकुमार शर्मा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉ पालीवाल , अजय खन्ना, डॉ सतीश चंद गर्ग आदि ने हिस्सा लिया।
