बुलंदशहर : आज दिनांक 24.04.2024 को आजाद पब्लिक स्कूल के प्रांगण में स्वीप कार्यक्रम के तहत चुनाव पर्व को एक भव्य समारोह के रूप में मनाया गया। इस कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि बुलंदशहर ए.डी.एम श्री विवेक कुमार और बुलंदशहर डी.आई.ओ.एस. श्री एस.के.ओझा के कर कमलों द्वारा विद्यालय के चेयरमैन श्री वासिक आज़ाद जी एवं अक्ष्यक्ष श्री षारिक आजाद जी और विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमति षिल्पी सिंह जी की उपस्थिति में किया गया। सर्वप्रथम मुख्य अतिथि एवं अन्य अतिथिगणों के स्वागत के लिए विद्यार्थियों द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया। विद्यालय के चेयरमैन श्री वासिक आजाद जी ने कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री विवेक कुमार को प्रगति का प्रतीक पौधा एवं फूलों का गुलदस्ता भेंट कर सम्मानित किया। इसके बाद विद्यालय के अध्यक्ष श्री शारिक आजाद जी ने को प्रगति का प्रतीक पौधा एवं फूलों का गुलदस्ता भेंटकर सम्मानित किया। तदोपरांत विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती शिल्पी सिंह जी ने एषिया बुक आफ रिकार्ड के निर्णायक श्री नरविजय यादव जी को प्रगति का प्रतीक पौधा एवं फूलों का गुलदस्ता भेंट कर सम्मानित किया। इस अवसर पर आजाद पब्लिक स्कूल के 2500 विद्यार्थियों ने अंगूठे के निशान का प्रयोग करते हुए भारत का सबसे बड़ा नक्शा बनाकर इंडिया बुक ऑफ रिकार्ड और एशिया बुक ऑफ रिकार्ड में नाम दर्ज कराया। आज का दिन आजाद पब्लिक स्कूल के लिए एक ऐतिहासिक दिन के रूप में रहा। सर्वप्रथम विद्यालय के चेयरमैन श्री वासिक आजाद जी ने वोट के महत्व को समझाया और लोगों से अपील की कि सभी समय से अपना वोट अवश्य डालें। तत्पश्चात मुख्य अतिथि ए.डी.एम. बुलंदशहर श्री विवेक कुमार जी ने अपने संबोधन में कहा कि अपने जीवन में वोट का महत्व समझे और अपने नजदीकी मतदान केंद्र पर समय निकालकर वोट डालने अवश्य जाएं। इस दौरान श्री विवेक कुमार जी ने विद््यार्थियों को मतदान के लिए जागरूक करने की षपथ दिलाई। अंत में कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री विवेक कुमार जी एवं श्री एस. के ओझा जी ने आसमान की ओर गुब्बारे उड़ाकर मतदाताओं को जागरूक किया। कार्यक्रम के अंत में राष्ट्रगान के गायन के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया।

Spread the love