बुलंदशहर : में कोर कमेटी की बैठक 26.9.2024 व्यापारी सुरक्षा फॉर्म के प्रदेश महामंत्री अनिल देश भक्त व जिला अध्यक्ष रविंद्र गोयल की मौजूदगी में बैठक आयोजित की गई संगठन में प्रत्येक स्तर पर पांच संरक्षक तथा पांच मार्गदर्शक मंडल सदस्य होंगे जिला /नगर /तहसील और कस्बे में संगठन होगा, जिसकी 45 दिन में एक मीटिंग करना आवश्यक है । सभी नगर के बाजारों में 7 सदस्य कमेटियों का करें गठन संगठन को विस्तार देने की दृष्टि से युवा तथा महिला मोर्चा का गठन भी करेंगे । इसके लिए सर्वेश गुप्ता सूर्य भूषण मित्तल एवं प्रियतम को जिम्मेदारी सौंप गई*जिला /नगर /कस्बा के संगठनों में चार वरिष्ठ उपाध्यक्ष , 8 उपाध्यक्ष , एक महामंत्री बारह मंत्री, चार संगठन मंत्री, चार प्रचार मंत्री एक ऑडिटर , एक मीडिया प्रभारी दो शहर मीडिया प्रभारी, सोशल मीडिया के 6 लोगों की टीम बनेगी । विधानसभा क्षेत्र अध्यक्ष अब तहसील अध्यक्ष कहलाएंगे तथा अपनी कमेटी में 11 -15 अथवा 21 पदाधिकारी /सदस्य बनायेंगे । व्यापारिक कार्यों से अतिरिक्त सामाजिक संगठनों में भी पदाधिकारी भाग लें ।जिला नगर कस्बा तथा तहसील संगठनों को पुलिस द्वारा बनाए गए “व्यापारी सुरक्षा प्रकोष्ठ” तथा थाना की मीटिंग के लिए जाने के लिए एक संयोजक तथा चार सह संयोजक बनाए जाएंगे । इसके लिए नगर महामंत्री नीतीश अग्रवाल को संयोजक बनाया गया है, वह अपने साथ चार सह संयोजक और बनाएंगे कोर कमेटी के सभी सदस्यों की कार्यक्रमों में 90% उपस्थिति अनिवार्य है । उपर्युक्त सभी निर्देश प्रदेश संगठन द्वारा निर्धारित किए गए हैं इन्हें अनिवार्य रूप से लागू करना आप लोगों का कर्तव्य है ।
व्यापारी सुरक्षा फॉर्म की कोर कमेटी बैठक हुई
Related Posts
श्री महाकाली जी की हुई भव्य महा आरती
बुलंदशहर : आज श्रीं महाकाली जी विशाल मेले में महामाई काली मां के 9 स्वरूपों की महाआरती में मुख्य अतिथि विधायक सिकंदराबाद लक्ष्मी राज सिंह रहे विशिष्ट अतिथि तोर परव्यापारी…
श्री मां चंडी जी की शोभा यात्रा से पहले मुकुट पूजन किया गया
बुलंदशहर : श्री महा चंडी जी की92 वीं विशाल शोभा यात्रा 12 अक्टूबर 2024 दिन शनिवार को देवी मंदिर प्यारेलाल गली से प्रारंभ होगी उससे पहले मां चंडी अखाड़ा कमेटी…