बुलंदशहर : में अंतर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन महिला इकाई, बुलंदशहर द्वारा बुधवार 5 फरवरी को फॉर्टिस हॉस्पिटल ग्रेटर नोएडा के वरिष्ठ डॉक्टर्स द्वारा शर्मा इंटर कॉलेज में एक निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया।
स्वास्थ्य शिविर का शुभारंभ नगर पालिका अध्यक्ष दीप्ति मित्तल जी द्वारा फीता काटकर किया गया और शहर के लगभग 200 लोगों ने स्वास्थ्य परीक्षण कराया।
स्वास्थ्य जांच एवं परामर्श के लिए फोर्टिस हॉस्पिटल, ग्रेटर नोएडा के डाक्टर शांतनु सिंघल, डा आरती यादव, डा राजेश शुभास मिश्रा, डा विशाल बंसल एवं डा प्रिया बंसल जी द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। ब्रेस्ट थर्मल स्क्रीनिंग , ईसीजी, शुगर टेस्ट एवं बीपी आदि की जांच की गई।
संगठन द्वारा सभी डाक्टर्स को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया । इस आयोजन में संगठन की जिलाध्यक्ष मंजू गुप्ता, जिला संरक्षिका पिंकी गर्ग,जिला महामंत्री रेखा बंसल,जिला कोषाध्यक्ष रीता गुप्ता, जिला उपाध्यक्ष डा सुनीता, जिला मीडिया प्रभारी सुजाता गुप्ता एवं समस्त कोर कमेटी मैंबर्स का सहयोग रहा।