बुलंदशहर : राजीव गांधी पंचायती राज संगठन की एक बैठक कांग्रेस पार्टी कार्यालय में हुई जिसमें संगठन विस्तार किया गया है बैठक की *अध्यक्षता राजीव गांधी पंचायती राज संगठ के जिलाध्यक्ष रहमत अली ने की रहमत अली ने कहा कि जब तक दलित और मुस्लिम कांग्रेस को वोट करते थे तब 1989 तक पूरे देश में भाजपा के सिर्फ दो ही सांसद होते थे। यह इतिहास फिर से हमें दोहरा सकते हैं।भाजपा सरकार में महंगाई मार से गरीब, मजदूर, बेरोजगार व किसान सबसे ज्यादा त्रस्त है 2024 के सभी समाज के एकजुट होकर ही दिल्ली का रास्ता तय होगा इसलिए आप लोग अपने हक़ के लिए 2024 लोकसभा चुनाव में कांग्रेस का साथ दें।
