औरंगाबाद : बुलंदशहर राजेन्द्र अग्रवाल आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत ब्लाक स्वास्थ्य मेला 17 नवंबर शुक्रवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लखावटी पर लगाया जायेगा। इस अवसर पर सांसद डॉ भोला सिंह, विधायक संजय शर्मा तथा ब्लाक लखावटी के प्रमुख एडवोकेट ईश्वर पहलवान बतौर अतिथि मौजूद रहेंगे।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लखावटी के अस्पताल अधीक्षक डॉ हरेंद्र सिंह ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि मेला सुबह 10 बजे से शुरू होगा। स्वास्थ्य मेले में विशेषज्ञ चिकित्सक मरीजों का उपचार करेंगे। सभी जांच और दवायें निशुल्क होगीं।