नेशन पब्लिक स्कूल को मिली सीबीएसई बोर्ड की मान्यता अब होगा स्कूल का चहुंमुखी विकास और अधिक बेहतर गुणवत्ता युक्त शिक्षा का होगा भरपूर प्रयास

औरंगाबाद : बुलंदशहर कस्बे और क्षेत्र के ख्याति प्राप्त विद्यालय नेशन पब्लिक स्कूल (एन पी एस ) को केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ( सी बी एस ई) से आधिकारिक रूप से मान्यता प्रदान कर दी गई है। सीबीएसई से संबद्धता प्राप्त हो जाने से क्षेत्र भर के विद्यार्थियों और अभिभावकों में खुशी की लहर दौड़ गई है। आशा जताई जा रही है कि सीबीएसई से संबद्धता हासिल करने के पश्चात अब इस विद्यालय में राष्ट्रीय स्तर की पाठ्यक्रम व्यवस्था के अंतर्गत गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा प्रदान की जानी संभव हो सकेगी जिसके चलते विद्यार्थियों को आधुनिक शिक्षा प्रणाली,प्रतियोगी परीक्षाओं की बेहतर तैयारी और सर्वांगीण विकास के और अधिक अवसर मिल सकेंगे।विद्यालय प्रबंधक अंकुर अग्रवाल एडवोकेट ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि सीबीएसई की मान्यता विद्यालय की शैक्षिक गुणवत्ता अनुशासन आधारभूत संरचना और अन्य शैक्षणिक मानकों पर खरे उतरने का प्रमाण है। तथा कहा कि हमारे विद्यालय में अनुभवी शिक्षकों, अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस अध्ययन कक्ष, प्रयोगशालाओं पुस्तकालय एवं खेल सुविधाओं पर विशेष ध्यान दिया गया है। हम इस सब को और भी बेहतर बनाने के लिए कृतसंकल्प हैं।प्रधानाचार्या प्रिया अग्रवाल ने सीबीएसई मान्यता प्रदान किये जाने को समस्त विद्यालय परिवार के लिए अत्यंत गर्व का विषय बताया और कहा कि भविष्य में छात्रों के शारीरिक मानसिक विकास सहित सर्वांगीण विकास के उद्देश्य को लेकर और अधिक नवीन शैक्षणिक गतिविधियों का समावेश किया जायेगा।क्षेत्र के गणमान्य लोगों, अभिभावकों और कस्बा वासियों ने विद्यालय की इस उपलब्धि पर प्रबंधन समिति, तमाम शिक्षक शिक्षिकाओं और छात्र छात्राओं को बधाई देते हुए इसे क्षेत्र में शिक्षा के प्रसार प्रसार के लिए एक सकारात्मक कदम बताया।विद्यालय में मिष्ठान वितरित कर खुशी का इजहार किया गया।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *