बुलंदशहर : की स्याना विधानसभा में “मतदाता गहन पुनरीक्षण” अभियान को सफल बनाने के लिए अपना दल (एस) के जिला अध्यक्ष राजकुमार भुर्जी के नेतृत्व में पार्टी कार्यकर्ता ने सक्रियता से जमीनी स्तर पर कार्य कर लोकतंत्र की मजबूती के लिए मतदाता सूची का शुद्धिकरण और नए मतदाताओं को जोड़ना सबसे महत्वपूर्ण कार्य किया विवेकानंद बाल विद्या मंदिर जूनियर हाईस्कूल (स्याना) के बुथ संख्या 134,135,136,137,138,139,खण्ड विकास कार्यालय के बूथ संख्या 131,132,133,और कंपोजिट प्राथमिक विद्यालय (भैसोड़ा) के बुथ संख्या 152,153,154 पर मतदाता गहन पुन निरीक्षण अभियान में शामिल होकर नए वोटर बनाने का महत्वपूर्ण कार्य किया जिला अध्यक्ष राजकुमार भुर्जी ने इस मौके पर कहा कि विशेष रूप से बूथ स्तर पर की गई यह मेहनत चुनाव के समय निर्णायक साबित होती है।इस अवसर पर राजकुमार भुर्जी जिला अध्यक्ष, मोहित शर्मा, पुरुषोत्तम सैन जिला उपाध्यक्ष,गोपाल शर्मा जिला अध्यक्ष बौद्धिक मंच, सतीश लोधी, लक्ष्मण भुर्जी, नवनीत शर्मा आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे
“मतदाता गहन पुनरीक्षण” अभियान को सफल बनाने के लिए अपना दल (एस) ने मतदाता सूची का शुद्धिकरण और नए मतदाताओं को जोड़ना सबसे महत्वपूर्ण कार्य किया
