- भारतीय संविधान का उद्देश्य और इसके समक्ष चुनौतियों पर की गई चर्चा
- अधिवक्ता हित में संगठन हमेशा करेगा काम
बुलंदशहर : उत्तर प्रदेश के जनपद बुलंदशहर के जिला बार एसोसिएशन में ऑल इंडिया लॉयर्स यूनियन द्वारा किया गया सम्मेलन का आयोजन जिसमें कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पहुंचे अनिल कुमार सिंह चौहान एडवोकेट दिल्ली हाई कोर्ट एवं राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष व प्रदेश सचिव ब्रजवीर सिंह का सर्वप्रथम अधिवक्ताओं द्वारा किया गया भव्य स्वागत इसके उपरांत कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे एडवोकेट हुकम सिंह द्वारा भारत के संविधान के उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए दी समस्त अधिवक्ताओं को संविधान के प्रति जानकारी तो वही कार्यक्रम का संचालन कर रहे एडवोकेट तेजपाल सिंह ने सभी अधिवक्ताओं का कार्यक्रम में पहुंचने पर आभार व्यक्त करते हुए कहा कि भारत के संविधान के बारे में प्रत्येक नागरिक को जानकारी होनी चाहिए। इसके उपरांत कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में पहुंचे सीपी सिंह सेवानिवृत्ति जिला जज एवं अध्यक्ष जिला उपभोक्ता संरक्षण फॉर्म बुलंदशहर ने प्रेस वार्ता के दौरान जानकारी देते हुए बताया कि हाल ही में सरकार द्वारा पारित किए गए यूजीसी कानून में काफी ऐसी चीज हैं जो अभी तक जनता के समक्ष नहीं पहुंची हैं तो जिसपर गंभीरता से विचार करते हुए आम लोगों को उसे नियम के बारे में पहले पूर्ण रूप से जानकारी करनी चाहिए और उसके बाद किसी भी तरह का विरोध प्रदर्शन करना चाहिए। वही कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अनिल चौहान ने पत्रकारों से संवाद के दौरान बताया कि भारत का जो संविधान है वह सभी देशों के संविधान में सर्वश्रेष्ठ है लेकिन कहीं ना कहीं इसे लागू करने में कुछ खामियां रह गई थी जिन पर चर्चा करने के लिए आज इस सम्मेलन का आयोजन बुलंदशहर के डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन के तत्वाधान में किया गया है। कार्यक्रम के अंत में डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन के महासचिव अमित चौहान ने कहा कि ऐसी वर्ग के साथ-साथ अन्य वर्गों में भी गरीब लोग रहते हैं जिनके साथ किसी भी तरह का अन्याय नहीं होना चाहिए साथ ही उन्होंने कहा कि जो लोग पूर्ण रूप से सक्षम है उन लोगों का आरक्षण खत्म कर देना चाहिए चाहे वह किसी भी वर्ग का व्यक्ति हो।कार्यक्रम के दौरान संगठन के जिला मीडिया प्रभारी शैलेंद्र कुमार, सचिव शाहिद मलिक, पूर्व महासचिव उमेश कौशिक, प्रताप सिंह अंबा, राजकुमार, एडवोकेट सुमन, एडवोकेट, बबिता व शैलेंद्र लोधी सहित भारी मात्रा में अधिवक्ता सम्मिलित हुए।
