बुबुलंदशहर (संवाददाता) जेपी गुप्ता : लंदशहर लक्ष्मी नारायण मंदिर में हरि नाम संकीर्तन मंडल द्वारा होली महोत्सव का किया गया आयोजन वृंदावन से पधारे कृष्ण कुमार शास्त्री के भजनों पर जमकर झूमे श्रद्धालु
श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर शीतल गंज में हरि नाम संकीर्तन मंडल द्वारा होली महोत्सव का आयोजन किया गया जिसमें जनपद भर से पहुंची कीर्तन संघ मंडलियों ने भाग लिया तो वही वृंदावन से भी पधारे कृष्ण कुमार शास्त्री जी ने भी भजन संध्या में सम्मिलित हुए भगवान कृष्ण और राधा जी के भजनों पर जमकर झूमे श्रद्धालु वही ब्रज की होली भी खेली गई जमकर रंग गुलाल उड़ाए गया टॉफी भी बिखेरी गई जिसके बाद भंडारे का भी आयोजन किया गया है हरि नाम संकीर्तन मंडल के संचालक प्रदीप गोयल ने जानकारी देते हुए बताया कि होली महोत्सव के उपलक्ष में विजय कपड़े वाले विजय अग्रवाल गोपाल गौतम महेश शर्मा नरेश साड़ी वाले बिजेंदर आलू वाले शामिल रहे और भंडारे का भी किया गया आयोजन जिसमें क्षेत्र के भक्तों ने भगवान श्री कृष्ण के भजनों पर होली मिलन प्रोग्राम के दौरान जमकर झूमे और प्रसाद ग्रहण किया
