बुलंदशहर : में श्री नीलकंठ महादेव मंदिर ग्राम वहलिमपुरा, बुलंदशहर का 23 वेँ वार्षिक महोत्सव माघ शुक्ल पक्ष की द्वितीया मंगलवार 20 जनवरी 2026 को श्री हरिनाम संकीर्तन मंडल सेवा समिति रजि. शीतलगंज के तत्वाधान में हरिनाम संकीर्तन एवं बधाई महोत्सव,का कार्यक्रम चला ।आज के इस कार्यक्रम की संरक्षता श्री श्री 108 श्री अनंत विभूषित महंन्त श्री विक्रम गिरी जी महाराज नीलकंठ महादेव मंदिर ऋषिकेश वालों की रही। जिसमें बढ़ चढ कर ग्राम वासियों ने भाग लिया। कार्यक्रम के उपरांत मंडल के संचालक कार्ष्णि प्रदीप कुमार गोयल के नेतृत्व में शिव चालीसा के 108 पाठ हुए । कार्यक्रम के उपरांत भंडारे प्रसादी की व्यवस्था भी बहुत सुंदर रही ।समस्त कार्यक्रम
श्री हरिनाम संकीर्तन मंडल सेवा समिति रजि. शीतलगंज के तत्वाधान में हरिनाम संकीर्तन एवं बधाई महोत्सव,का कार्यक्रम चला
