अपना शहर

सहायक उपकरण निशुल्क पाकर खिल उठे दिव्यांग जनों के चेहरेविधायक सी पी सिंह ने की सराहना*

डिबाई : बुलंदशहर)गुरुवार बेसिक शिक्षा विभाग और ऐलिम्को कानपुर के सौजन्य से क्षेत्र के दिव्यांग जनों को निशुल्क सहायक उपकरण व उपस्करण बांटे गए । मुख्य अतिथि विधायक डिबाई सी पी सिंह ने सभी का स्वागत करते हुए कार्यक्रम की बहुत सराहना की । गुरुवार को टाउन स्कूल बीआरसी पर दिव्यांग जनों के लिए निशुल्क उपकरण व उपस्करण वितरित करने के लिए शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में दिव्यांग जनों को 11 ट्राई साइकिलें , 27 व्हील चेयर , 16 सीपी चेयर, 2 बैसाखी, 1 ब्रेक किट, 22 केलिपर तथा 44 हियर ऐड ( कान की मशीन) निशुल्क वितरित की गईं।
निशुल्क सहायक उपकरण व उपस्करण पा कर कठिनाई झेल रहे दिव्यांग जनों व बच्चों के मासूम चेहरे खिल उठे। मुख्य अतिथि डिबाई विधायक सी पी सिंह व खंड शिक्षा अधिकारी हेमलता ने दिव्यांग जनों का स्वागत करते हुए उन्हें उपकरण वितरित किये। विधायक सी पी सिंह ने अपने सम्बोधन में ग़रीब कल्याण देश- प्रदेश के उत्थान को भाजपा सरकार की प्राथमिकता बताया। उन्होंने कानपुर की एन जी ओ ऐलिम्को और बेसिक शिक्षा विभाग के समग्र शिक्षा अभियान बुलंदशहर की भी इस नेक कार्य के लिए सराहना की।कार्यक्रम के आरंभ में ज़िला समन्वयक समेकित शिक्षा पंकज गुप्ता ने विस्तार से प्रकाश डाला। उद्घघाटन विधायक ने फीता काट कर किया। कार्यक्रम के आयोजक तथा व्यवस्थापक स्पेशल ऐजूकेटर समेकित शिक्षा राज किशोर शर्मा रहे। संचालन ए आर पी बिजेंद्र कुमार शर्मा व डॉक्टर सोमेंद्र कुमार ने संयुक्त रूप से किया।
इस अवसर पर ऐलिम्को के विशेषज्ञ आशीष कुमार, फिजियोथेरेपिस्ट प्रियंका, प्रदीप कुमार सिंह अनामिका शर्मा अरविंद कुमार, प्रमोद कुमार यादव, उमेश प्रजापति नीरज, संजय तिवारी, ममता कविता, मनीष शर्मा तथा रामाशीष आदि का विशेष सहयोग रहा।

Spread the love

One Reply to “सहायक उपकरण निशुल्क पाकर खिल उठे दिव्यांग जनों के चेहरेविधायक सी पी सिंह ने की सराहना*

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *