बुलंदशहर : आज जिलाधिकारी चन्द्र प्रकाश सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में विकास कार्यो की साप्ताहिक समीक्षा बैठक आहूत की गई। पशुपालन विभाग के कार्यो की समीक्षा करते हुए गौशाला में गौवंशो के संरक्षण के लिए की गई व्यवस्थाओं की बिंदुवार समीक्षा की गई। सीवीओ की निर्देशित किया गया कि जनपद में सड़को पर घूम रहे गौवंशो को अभियान चलाकर पकड़वाकर गौशाला में भिजवाया जाए। सभी गौवंशो का शत प्रतिशत ईयर टैगिंग कराना सुनिश्चित करें। बुलंदशहर सहित लखावटी पर तैनात पशु चिकित्सा अधिकारी द्वारा गौवंश पकड़ने में कोई सहयोग नहीं किये जाने पर उन्हें वहां से हटाने के निर्देश दिए गए। सहभागिता योजना के तहत गौवंश दिए जाने पर उनका सत्यापन कराये जाने के भी निर्देश दिए गए। कूड़ा करकट प्रबंधन, ठोस तरल अपशिष्ट कार्यो की समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। सभी बीडीओ को निर्देशित किया गया कि ग्राम पंचायतों में नियमित रूप से साफ सफाई कराते हुए सफाई व्यवस्था रखी जाए। प्रत्येक ग्राम में सफाई कर्मी नियुक्त है इसलिए सफाई करायी जाए। सप्ताह में विशेष सफाई अभियान चलाकर भी सफाई कराई जाए। ग्राम को साफ सुथरा रखे जिससे बीमारी भी दूर रहे। आईजीआरएस पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों के निस्तारण की स्थिति की समीक्षा करते हुए सभी अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि प्राप्त शिकायतों का समयबद्ध रूप से निस्तारण किया जाए। शिकायत का निस्तारण करते हुए सम्बंधित को भी निस्तारण से अवगत कराया जाए। यदि किसी के द्वारा भी पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों का निस्तारण समय से नहीं किया जाता है और शिकायत डिफाल्टर होने पर सम्बंधित अधिकारी जे विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी। पराली एवं फसल अवशेष प्रबंधन के सम्बंध में निर्देशित किया गया कि निगरानी रखते हुए किसी भी दशा में पराली एवं फसल अवशेष न जलने दे। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की समीक्षा करते हुए उप निदेशक कृषि को निर्देशित किया गया कि केवाईसी से अवशेष लाभार्थियों की केवाईसी शीघ्रता से करायी जाए। इस सम्बंध में व्यापक प्रचार प्रसार कराते हुए लाभार्थियों को बताया जाए कि केवाईसी नहीं होने और वह योजना का लाभ नहीं ले सकेंगे, इसलिए वह अपनी केवाईसी करा ले। इस अवसर पर सीडीओ कुलदीप मीना, डीडीओ सुभाष नेमा सहित सम्बंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।
