बुलंदशहर : से गुलावठी के बीच में छपरावत कट पर अभी तक दर्जन से भी ज्यादा लोग अपनी जान गवा चुके हैं लेकिन प्रशासन तथा सक्षम अथॉरिटी द्वारा इसका समाधान निकालने के लिए कोई समाधान नहीं की जा रही है जबकि रोड के दोनों तरफ गांव होने के कारण छोटे-छोटे बच्चे प्रतिदिन दिन में दो बार इस रोड को क्रॉस करते हैं कोहरे में विजुअल्टी न होने के कारण किसी दिन अपूर्ण छती हो सकती है इसका जिम्मेवार कौन होगा सैकड़पीर चिड़ावक की तरफ से बच्चे रोड क्रॉस कर कर पढ़ने के लिए जिंदल की तरफ आते हैं जो बिल्कुल माइनर है उनके साथ ना ही कोई अभिभावक होता है और ना ही स्कूल या प्रशासन से कोई व्यक्ति जो रोड क्रॉस करने में उनकी मदद करें बच्चों की ऊंचाई काफी कम होने के कारण फूल पत्ती में पौधों से भी कम होने के कारण आने जाने वाले राहगीरों को इस बात का अनुमान भी नहीं होता है कि बच्चे सड़क क्रॉस कर रहे हैं जिसको देखते हुए यहां फुट ओवर ब्रिज टाटा छपरावत कट पर भी कट गाड़ियों की क्षमता को सहन करने वाला रोड क्रॉसिंग के लिए पुल बनाना अति आवश्यक है अन्यथा यह हाथसे प्रतिदिन ऐसे ही होते रहेंगे भारतीय किसान यूनियन संपूर्ण भारत उत्तर प्रदेश अध्यक्ष चौधरी पवन तेवतिया द्वारा चिंता जताते हुए शासन प्रशासन से जिलेवार में इस तरह के प्वाइंटों को चिन्हित कर वहां फुटओवर ब्रिज तथा रोड क्रॉसिंग के लिए पुल की व्यवस्था करने की मांग की है
प्रशासन तथा सक्षम अथॉरिटी द्वारा इसका समाधान निकालने के लिए कोई समाधान नहीं की जा रही
