अपना शहर

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा आगामी त्यौहारो के दृष्टिगत थाना सिकन्द्राबाद

विभिन्न व्यापारी संगठनों के पदाधिकारियों के साथ बैठक आयेजित की गयी तथा थाना सिकन्द्राबाद पर खडे लावारिस व एमवी एक्ट में सीज वाहनों का निरीक्षण किया गया

बुलंदशहर : आज दिनांक 04.11.2023 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बुलंदशहर श्री श्लोक कुमार द्वारा आगामी त्यौहरो के दृष्टिगत थाना सिकन्द्राबाद पर व्यापारियों की सुरक्षा के दृष्टिगत जनपद के विभिन्न व्यापारी संगठनों के पदाधिकारियों के साथ बैठक आयोजित की गयी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा बैठक में उपस्थित सभी व्यापारियों की समस्याओं को सुना गया, साथ ही उनसे सुझाव मांगे गए एवं उन्हें कुछ सलाह भी दी गई है तथा व्यापारियों को गार्ड रखने, अपने-अपने प्रतिष्ठानों के अन्दर/बाहर अधिक से अधिक सीसीटीवी कैमरे लगवाने एवं कैमरों को 24 घंटे सुचारू रूप से चालू रखने के लिए प्रोत्साहित किया गया एवं थाना प्रभारी सिकन्द्राबाद को प्रतिदिन थाना क्षेत्र में भ्रमणशील रहकर अपराधों पर प्रभावी अंकुश लगाने हेतु निर्देसित किया गया। इसके उपरान्त वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना सिकन्द्राबाद पर खडे लावारिस व एमवी एक्ट में सीज वाहनों का निरीक्षण किया गया तथा थाना प्रभारी सिकन्द्राबाद को वाहनों के शीघ्र निस्तारण हेतु निर्देशित किया गया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक नगर श्री सुरेन्द्र नाथ तिवारी, क्षेत्राधिकारी सिकन्द्राबाद श्री विकास प्रताप सिंह चौहान उपस्थित रहें।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *