अपना शहर

सनातन के शौर्य के प्रतीक हैं भगवान राम और महाराणा, उनके आदर्शों को जीवन में उतारें युवा: शांतनु जी महाराज

शौर्य के बिना विजय संभव नहीं, मोदी-योगी के नेतृत्व में देश-प्रदेश का शौर्य देख रही दुनिया: डॉ. चंद्रमोहन
*श्रीराम वाटिका में आयोजित हुआ भव्य शौर्य उत्सव

  • प्रयागराज से कार्यक्रम में पहुंचे पूज्य शांतनु जी महाराज*
    खुर्जा। बुधवार को पॉटरी नगर में भूड़ा महादेव मंदिर के निकट स्थित श्रीराम वाटिका में विजय दशमी के पर्व पर आयोजित शौर्य उत्सव मनाया गया। इस कार्यक्रम में प्रयागराज से पधारे मानष मर्मज्ञ पूज्य शांतनु जी महाराज बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए, जबकि मुख्य वक्ता के रूप में किसान नेता पूरन सिंह पहुंचे। भगवा रंग से सजे पंडाल में हजारों की संख्या में क्षेत्र के लोग जय श्रीराम और भारत माता की जयघोष कर रहे थे। यह कार्यक्रम भाजपा के प्रदेश मंत्री डॉ. चंद्रमोहन के संयोजन में पूरा हुआ। कार्यक्रम में 10 हजार से अधिक कार्यकर्ता शामिल हुए। कार्यक्रम में जमकर आतिशबाजी हुई।
    शौर्य उत्सव के मंच से डॉ. चंद्रमोहन ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रेरणा और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की नीतियों एवं योजनाओं से बुलंदशहर और गौतमबुद्ध नगर विकास की नई इबारत लिख रहे हैं। एशिया के सबसे बड़े एयरपोर्ट से लेकर खुर्जा सुपर थर्मल पावर प्लांट तक, लॉजिस्टिक पार्क से लेकर गंगा एक्सप्रेस तक इस बात की गवाही दे रहे हैं। उन्होंने आगे कहा कि आज हमारे बीच में ऐसे अधर्मी और भ्रष्टाचारी हैं, जो हमारे हितैषी बनकर आस्तीन के सांप की तरह बैठे हैं। हमें अपने बीच के ऐसे अधर्मियों का, भ्रष्टाचारियों का, आस्तीन के सांपों का बहिष्कार करना है। हमें ऐसे अधर्मियों को उनकी असली औकात दिखानी है।
    प्रयागाज से कार्यक्रम में पधारे, प्रख्यात रामकथा वाचक, मुख्य अतिथि मानष मर्मज्ञ पूज्य शांतनु जी महाराज ने अपने संबोधन में कहा कि शौर्य उत्सव का हेतु समाज के युवाओं व नागरिकों के भीतर शौर्य, साहस, पराक्रम और पुरुषार्थ को जगाना है। हमारे इतिहास को कलंकित इतिहास के रूप में प्रस्तुत किया गया, इसलिए यह शौर्य उत्सव हमारे गौरवशाली इतिहास से परिचय कराता है। शांतनु जी महाराज ने सनातन धर्म के शौर्य के प्रतीक भगवान राम और महाराणा प्रताप के चरित्रों का बखान कर युवाओं से उनके जीवन से प्रेरणा लेने की अपील की।
    कार्यक्रम में मुख्य वक्ता, किसान नेता पूरन सिंह ने कहा कि लोकतंत्र के उस मंदिर में जहां देश का भविष्य लिखा जाता है, उसमें योग्य और सच्चे लोगों की जरूरत है। पूरन सिंह ने कहा कि आज युवा अपनी ऊर्जा को गलत दिशा में लगाते हैं। युवाओं को अपनी ऊर्जा देश और समाज के हित में लगाने की आवश्यकता है। कार्यक्रम में मशहूर गायक डीके ठाकुर ने अपने गीतों से शहीदों की शौर्य गाथा गाई तो राष्ट्रीय कवि अक्षय प्रताप अक्षय ने अपनी वीर रस की कविताओं से युवाओं में जोश भरने का काम किया।

कार्यक्रम में खुर्जा, शिकारपुर, पहासू, डिबाई, बुलंदशहर, स्याना के साथ साथ जेवर, रबूपुरा, ग्रेटर नोएडा और नोएडा से हजारों की संख्या में कार्यकर्ता पहुंचे। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से डॉ. सुधांशु दत्त शर्मा, खुर्जा के पूर्व पालिकाध्यक्ष राजीव बंसल, जिला पंचायत सदस्य नाहर सिंह सोलंकी, पूर्व विधायक मुंशीलाल गौतम, भाजपा नेता जय प्रकाश अग्रवाल, पहासू ब्लॉक प्रमुख मुनेश कुमार सिंह, चेयरमैन डिबाई अरुण सिंघल, अर्जुन सिंह, अतुल चौहान, अरबेश राघव, विनय राघव अभिषेक राघव, अमित राघव, धीरज राघव, मधुर चौहान, दीपक चौहान, जिला पंचायत सदस्य सूर्या राघव, प्रशांत चौधरी आदि उपस्थित रहे। संचालन अरनिया मंडल अध्यक्ष राजू राघव ने किया।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *