02 लाख लाभार्थियों के खाते में 02 हजार करोड़ की अनुदान राशि का अंतरण करने के लिए लखनऊ में कार्यक्रम का आयोजन किया गया

बुलंदशहर : में प्रधानमंत्री आवास योजना-शहरी 2.0 के अंतर्गत आज उत्तर प्रदेश के 02 लाख लाभार्थियों के खाते में 02 हजार करोड़ की अनुदान राशि का अंतरण करने के लिए लखनऊ में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का सजीव प्रसारण निकुंज हॉल में किया गया। मा0 मुख्यमंत्री जी द्वारा सिंगल क्लिक के माध्यम से प्रदेश के 02 लाख लाभार्थियों के खाते में पहली किस्त हस्तांतरित की। सजीव प्रसारण कार्यक्रम में जिलाधिकारी श्रीमती श्रुति, एसएसपी श्री दिनेश कुमार सिंह, मा0 विधायक अनूपशहर श्री संजय शर्मा, मा0 विधायक सिकंदराबाद श्री लक्ष्मी राज सिंह, मा0 एमएलसी श्री श्रीचंद शर्मा, मा0 अध्यक्ष नगर पालिका बुलंदशहर श्रीमती दीप्ति मित्तल, अपर जिलाधिकारी प्रशासन श्री प्रमोद कुमार पांडेय, पीओ डूडा डॉ0 अश्विनी कुमार सहित संबंधित अधिकारी एवं जनपद की सभी नगर निकायों से 500 लाभार्थियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। कार्यक्रम ने में पीओ डूडा द्वारा बताया गया कि प्रधानमंत्री आवास योजना-शहरी 2.0 के अन्तर्गत जनपद बुलन्दशहर की 17 नगर पालिका परिषद/नगर पंचायतों में वर्तमान तक 5410 आवेदकों की स्वीकृति शासन स्तर से प्राप्त हुई है जिनमें से आज 3567 लाभार्थियों के खाते में प्रथम किस्त रू0 1 लाख की धनराशि मा० मुख्यमंत्री जी के कर कमलो द्वारा आज सिंगल क्लिक के माध्यम से लाभार्थियों बैंक खातों में सीधे अन्तरित की गई। कार्यक्रम के दौरान ही लाभार्थियों द्वारा प्राप्त धनराशि का मैसेज मिलने पर अपनी खुशी जाहिर करते हुए मा0 प्रधानमंत्री जी एवं मा0 मुख्यमंत्री जी का आभार व्यक्त किया।कार्यक्रम में जनपद की सभी निकाय से चयनित लाभार्थियों को मा0 जनप्रतिनिधियों एवं जिलाधिकारी महोदया सहित अधिकारियों द्वारा स्वीकृति पत्र भी वितरित किए गए। इस अवसर पर मयंक गोयल, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी, मिशन प्रबंधक डूडासौरभ कुमार, अब्दुल रहमान बेग, इब्राहिम खान प्रधान सहायक मनोज मुनिशिपल इंजीनियर डूडा, नारायण सिंह, हिमांशु सामुदायिक आयोजक, डूडापीयूष कुमार ई डिस्ट्रिक्ट मैनेजर उपस्थित रहे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *