कांग्रेस की समीक्षा बैठक में उठे योगी सरकार में भ्रष्टाचार और अन्याय के मुद्दे, गांव गांव लोगों की लड़ाई लड़ने का संकल्प
बुलंदशहर : जिला कांग्रेस कमेटी की मासिक समीक्षा बैठक सोमवार को जिला कांग्रेस कार्यालय पर संपन्न हुई। बैठक में संगठन सृजन अभियान की प्रगति एवं बूथ अध्यक्षों के कार्यों की विस्तार से समीक्षा की गई। बैठक में बूथ स्तर पर संगठन को और अधिक सक्रिय एवं मजबूत करने का लक्ष्य तय किया गया। बैठक में निर्णय लिया गया कि विधानसभा स्तर पर आगामी पंचायत चुनावों की तैयारियों को लेकर अलग-अलग समीक्षा बैठकें आयोजित की जाएंगी। साथ ही ब्लॉक एवं नगर कांग्रेस कमेटियों की समीक्षा बैठकें आगामी 15 दिनों के भीतर संपन्न कराने का संकल्प लिया गया।जिला कांग्रेस कमेटी ने यह भी संकल्प लिया कि जिला पंचायत एवं क्षेत्र पंचायत के आगामी चुनावों में कांग्रेस के निष्ठावान और सक्रिय कार्यकर्ताओं को प्राथमिकता दी जाएगी, ताकि संगठन को जमीनी स्तर पर और अधिक मजबूती मिल सके। बैठक में संगठन को बूथ से लेकर जिला स्तर तक सशक्त बनाने, कांग्रेस की नीतियों और विचारधारा को जन-जन तक पहुंचाने तथा लोकतंत्र और संविधान की रक्षा के लिए एकजुट होकर संघर्ष करने पर जोर दिया गया।कांग्रेस जिलाध्यक्ष जियाउर्रहमान ने कहा कि पंचायत चुनाव कांग्रेस अपने दम पर लड़ेगी और सक्रिय नेताओं को चुनाव लड़ाया जाएगा। उन्होंने कहा कि ब्लॉक, नगर और बूथ स्तर पर जनहित की लड़ाई तेजी से लड़ेंगे। उन्होंने कहा कि भाजपा की योगी- मोदी सरकार में भ्रष्टाचार, बेरोजगारी और महंगाई का बोलबाला है। उन्होंने कहा कि सक्रिय लोगों को जिम्मेदारी मिलेगी और संगठन में महत्व मिलेगा। पूर्व जिलाध्यक्ष सुभाष गांधी, जिला उपाध्यक्ष हिमाचल गुर्जर, प्रशांत बाल्मिकी, भजनलाल और नरेंद्र चौधरी ने कहा कि योगी मोदी सरकार में थाना – तहसील स्तर भ्रष्टाचार का बोलबाला है, आम आदमी को न्याय नहीं मिल रहा है। उन्होंने कहा कि देश बचाने के लिए कांग्रेस को लाना वक्त की जरूरत है। वरिष्ठ नेता डॉ इरफान, अनिल शर्मा, मुकेश रजक, नईम मंसूरी और मनीष चतुर्वेदी ने कहा कि कांग्रेस की बैठकों में आने वाले नेता ही सच्चे कांग्रेसी हैं। निष्क्रिय लोगों को हटाना होगा और संगठन के प्रति निष्ठावान लोगों को आगे बढ़ाने की जरूरत है। बैठक में सभी ने एकजुट होकर काम करने और कांग्रेस को मजबूत करने का संकल्प लिया।बैठक की अध्यक्षता कांग्रेस जिलाध्यक्ष जियाउर्रहमान ने की और संचालन जिला उपाध्यक्ष शकील अहमद ने किया। इस अवसर पर सुभाष गांधी, नरेंद्र चौधरी, किशन चौधरी,अनिल शर्मा, हिमाचल गुर्जर, मनीष चतुर्वेदी, डॉ इरफान, मुकेश रजक, नईम मंसूरी, युवा जिलाध्यक्ष इसराइल गहलोत, सचिन वशिष्ठ, प्रो टेकचंद, शकील अहमद, राजकुमार बघेल, गुरबचन सिंह, इशू शर्मा, तरन्नुम खान, प्रशांत वाल्मीकि, आशु कुरैशी, विजय जैनवाल, पूजा शर्मा, हाजी फाजिल, मजहर अली, एसपी सिंह राजौरा, नूर मोहम्मद, इस्लामुद्दीन सैफी, जितेंद्र शर्मा, सलीम अहमद, जुबेर अहमद, चंद्रप्रकाश सिंह, मोहनलाल सिंह, अल्लाह दिया, शिखा गोस्वामी, अफसाना मलिक, नरेश भाटी, मौ साहिल, रोहित चौधरी, राजू चौधरी, संजय सिंह आदि मौजूद रहे।
