अपना शहर

देवीपुरा में छठ भवानी जी की भव्य रूप से निकाली गई शोभायात्रामहा आरती कर एसएसपी ने मां काली जी का आशीर्वाद प्राप्त किया

बुलंदशहर : आज देवीपुरा माता मंदिर से श्री छठ भवानी महा मैया जी की शोभायात्रा निकाली गई जिसे देखने के लिए बहुत दूर-दूर से लोग आए और महाकाली जी का आशीर्वाद व प्रसाद प्राप्त किया वहीं देवीपुरा में बंसल बीकानेर स्वीट्स अमित बंसल के निवास स्थान के बाहर भव्य रूप से मां आरती का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि एसएसपी इस श्लोक कुमार सिंह ने मां को तिलक लगाकर मां की आरती कर मां का आशीर्वाद प्राप्त किया वही कार्यक्रम के उपरांत छठ भवानी मैया अखाड़ा के लोगों ने पटका व स्मृति चिन्ह देकर एसएसपी को सम्मानित किया एसएसपी श्लोक कुमार सिंह ने बताया नवरात्रि के पावन पर पर 9 दिन में जो महाकाली जी के स्वरूप निकाले जाते हैं इससे हमारे हिंदू धर्म की आस्था बढ़ती है हमें ऐसे ही हिंदू धर्म के हर त्यौहार को मनाना चाहिए ताकि हिंदू धर्म की आस्था लोगों में जागरूक होती रहे और लोगों को महाकाली जी का आशीर्वाद मिलता रहे इस अवसर पर प्रशांत सभासद अमन शर्मा कृष्ण गोपाल लव बंसल शिवम बंसल चिराग अंश बंसल मान नमन नितेसग त्यागी वैभव कृष्ण बंसल कनक अभी डिबाई प्रांजल अंश कुमार कृष्ण 2 मानव शर्मा तोषित यश अग्रवाल देव बंसल काव्य बंसल लक्ष्य चिराग गाली वाला उज्जवल विवेक माहुर अभिसक्ष रोहित तुषार अग्रवाल अंशुल सागर मित्तल शुभ शर्मा जतिन नरेंद्र विवेक कालू काव्य खेतान कठोर संकल्प मोहित रितेश ध्रुव चौधरी यश चौधरी आरुष तमाम कमेटी के पदाधिकारी में सदस्य मौजूद रहे

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *