खानपुर : खानपुर कस्बे समेत ग्रामीण क्षेत्रों में बुधवार को भाई-बहन के अटूट रिश्ते का पर्व भैया दूज धूमधाम के साथ मनाया गया। इस दौरान बहनों ने निर्जला व्रत रखकर गोबर से बने गोधन कूटकर अपने भाइयों के सुख-समृद्धि और दीर्घायु की कामना की। इसके बाद बहनों ने पानी पीकर और चना, चावल और गुड आदि का प्रसाद ग्रहण कर व्रत को तोड़ा। बहनों ने समूह में जलाशय, मंदिर या किसी के घर के सामने एकत्रित होकर विधि-विधान से पूजन-अर्चन कर भाइयों के माथे पर तिलक लगाकर उनके दीर्घायु होने की कामना की। कुछ वर्षों से क्षेत्र में भाई-बहनों का यह त्योहार रक्षाबंधन की तरह महत्वपूर्ण होता जा रहा है।

https://crazysale.marketing/revolut.html
where to buy prednisone in canada