बुलंदशहर : गांव नैथला हसनपुर में शनिवार को रामलीला ग्राउंड में रामलीला मंचन के दौरान वनवास के दौरान सीता माता के हरण के बाद राम लक्ष्मण का जटायु से हुआ मिलन सीता की खोज में निकले राम लक्ष्मण की लीला का हुआ मंचन आगे बढ़ते हुए श्री राम और लक्ष्मण भीलनी शबरी के आश्रम में पहुंचे वहां शबरी की आस्था को देखते हुए भगवान श्री राम ने शबरी द्वारा चकाचक कर रखे गए झूठे बेर खाए बाद में श्री राम जी ने ऋषि मुनियों से मुलाकात रास्ते में मिले हनुमान जी जो किष्किंधा ले गए और वहां के राजा सुग्रीव से राम का परिचय कराया बाली और सुग्रीव का हुआ युद्ध सुग्रीव को दिया गया राज की लीलाओं का मंचन किया गया कमेटी के अध्यक्ष शिवा कुमार शर्मा ने बताया की रामलीला मंचन में सोमवार कोआज श्री रामलीला में रावण सीताजी संवाद हनुमान जी सीताजी संवाद हनुमान जी मेघनाद संवाद रावण हनुमान जी संवाद लंका दहन होगा। रामलीला मंचन देखने के लिए आसपास के क्षेत्र के लोग भी भारी संख्या में पहुंचे रहे हैं
