82 लाख रुपये से अधिक की परियोजनाएं जनता को समर्पित
बुलन्दशहर : शहरवासियों को बेहतर हरियाली, मनोरंजन और स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए बुलन्दशहर विकास प्राधिकरण द्वारा आज तीन प्रमुख पार्कों के विकास कार्यों का लोकार्पण किया गया। डी.ए.वी. फ्लाईओवर के पास स्थित शिवपुरी पार्क तथा यमुनापुरम आवासीय योजना के तीन पार्कों के सौंदर्यीकरण, सुदृढ़ीकरण, उद्यानिक विकास, झूले एवं ओपन जिम जैसी आधुनिक सुविधाओं से युक्त कार्यों का शुभारंभ सांसद डॉ. भोला सिंह ने नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती दीप्ति मित्तल की उपस्थिति में किया।डी.ए.वी. फ्लाईओवर स्थित शिवपुरी पार्क के सौंदर्याकरण पर 30.52 लाख रुपये की लागत आई है, जबकि यमुनापुरम आवासीय योजना के ब्लॉक-बी के दो पार्कों में 44.91 लाख रुपये की लागत से विकास कार्य कराए गए हैं। इसके अलावा ब्लॉक-आई में पुलिस कंट्रोल रूम के पीछे स्थित पार्क को भी 6.72 लाख रुपये की लागत से सुदृढ़ किया गया है। इस प्रकार कुल 82 लाख रुपये से अधिक की परियोजनाएं जनता को समर्पित की गईं।इस अवसर पर सांसद डॉ. भोला सिंह ने कहा कि शहर के नागरिकों को स्वच्छ वातावरण, हरियाली और व्यायाम के लिए बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराना सरकार की प्राथमिकता है। विकसित होते पार्क न केवल बच्चों और बुजुर्गों के लिए उपयोगी होंगे बल्कि पर्यावरण संरक्षण में भी सहायक सिद्ध होंगे।कार्यक्रम में बुलन्दशहर-खुर्जा विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष डॉ. अंकुर लाठर (आईएएस), प्राधिकरण बोर्ड सदस्य अजय त्यागी, भाजपा मंडल अध्यक्ष भीष्म शिशोदिया, यमुनापुरम सभासद नितिन चौधरी सहित प्राधिकरण के मुख्य लेखाधिकारी, अधीक्षण अभियंता और अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।
