अपना शहर

कलैक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी ने परीक्षा- पैट 2023 को सकुशल

निष्पक्ष एवं पूरी पारदर्शिता के साथ संपन्न कराए जाने हेतु नामित जोनल, सेक्टर, स्टेटिक मजिस्ट्रेट एवं केंद्र व्यवस्थापको की बैठक

बुलंदशहर : आज दिनांक 28 व 29 अक्टूबर को जनपद में आयोजित होने जा रही उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की प्रारंभिक अर्हता परीक्षा- पैट 2023 को सकुशल, निष्पक्ष एवं पूरी पारदर्शिता के साथ संपन्न कराए जाने हेतु नामित जोनल, सेक्टर, स्टेटिक मजिस्ट्रेट एवं केंद्र व्यवस्थापको की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी श्री चन्द्र प्रकाश सिंह की अध्यक्षता में आयोजित की गई। प्रारंभिक अर्हता परीक्षा के लिए जनपद में चिन्हित परीक्षा केंद्रों के बारे में विस्तार से जानकारी लेते हुए निर्देशित किया गया कि केंद्र पर परीक्षा कराये जाने के लिए सभी व्यवस्था सुनिश्चित कर ली जाए। स्टेटिक मजिस्ट्रेट, केंद्र व्यवस्थापक आयोग द्वारा दिये गए दिशा निर्देशो का अध्ययन कर ले और उन्हीं नियमो के तहत परीक्षा को पारदर्शिता से सम्पन्न कराये जाए। परीक्षा केंद्रों पर अभ्यर्थियों की प्रवेश के समय गहनता से चेकिंग करायी जाए। केंद्र पर किसी भी दशा में मोबाइल फोन, इलेक्ट्रॉनिक गैजेट आदि सहित प्रतिबंधित वस्तु का प्रवेश न हो। परीक्षा को पारदर्शी एवं नकल विहीन कराये जाने के लिए कक्षों में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाए। केंद्रों पर 10 बजे के उपरांत अभ्यर्थियों का प्रवेश नहीं होगा इस सम्बंध में भी अभ्यर्थियों को अवगत कराया जाए। कंट्रोल रूम भी बनाते हुए उसे क्रियाशील कराया जाए और उसके नम्बरों का प्रचार प्रसार भी किया जाए। परीक्षा केंद्रों तक प्रश्न पत्रों को सुरक्षित पहुंचाया जाए। प्रश्न पत्र ले जाने वाले वाहन में सुरक्षा के लिए पुलिस बल भी तैनात हो। परीक्षा प्रक्रिया की वीडयो ग्राफी भी करायी जाए। सभी मजिस्ट्रेट निरंतर भ्रमण कर केंद्रों पर संचालित परीक्षा की मॉनिटरिंग करते रहे। सभी केंद्र व्यवस्थापको को कहा कि कक्ष निरीक्षकों की ड्यूटी पूरी निष्पक्षता एवं गोपनीयता के साथ लगाई जाए। अभ्यर्थियों को प्रश्न पत्र निर्धारित समय पर खोलकर उसकी वीडियो ग्राफी कराते हुए से वितरित किये जाए। परीक्षा को पूरी सजगता, इमानदारी एवं शुचिता के साथ संपन्न कराया जाए। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वि0रा0 विवेक कुमार मिश्र, एसपी सिटी सुरेन्द्र नाथ तिवारी, सिटी मजिस्ट्रेट सत्य प्रकाश, डीआईओएस श्री शिव कुमार ओझा सहित सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Spread the love

3 Replies to “कलैक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी ने परीक्षा- पैट 2023 को सकुशल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *