बुलंदशहर : अनूपशहर से बहुजन समाज पार्टी से वरिष्ठ कार्यकर्ता हबीब कुरैशी व अन्य लोगों ने एसएसपी को प्रार्थना पत्र देकर लगाई गुहार आपको बता दें 10,अक्तूबर 2023, को बाइक टकरा ने को लेकर दो समुदाय में हुआ था झगड़ा जिसमें एक पक्ष के तीन लोगों के गम्भीर चोंटे आई थी दूसरे पक्ष के 12 लोगों के खिलाफ मुकदमा संख्या 316, धारा 307/323/504/506/ थाना अनूपशहर में दर्ज हुआ था
हबीब कुरैशी ने मीडिया को बताया मेरे पास नसरुद्दीन आए और कहने लगे कि हमारे केस में क्या चल रहा है हमें कुछ नहीं पता चल रहा और हमें धमकी मिल रही है कि आपके खिलाफ फर्जी मुकदमा लिख देंगे वरना फैसला कर लो मैं उनके साथ थाना अनूपशहर प्रभारी से मिला थाना प्रभारी बोले क्या चाहते हो तभी नसरुद्दीन ने डरते हुए कहा कि सहाब मुझे धमकी मिल रही है मैं मजबूर व गरीब व्यक्ति हूं फर्जी मुकदमे से मुझे बचाते हुए मेरा फैसला करा दो इसके बाद हम वापस अपने घर चले आए तभी मेरे परिचय व्यक्ति को राहुल पुत्र जसवंत ने फोन पर बताया कि हबीब कुरैशी से कहो कि या तो हमारा फैसला करा दे या हबीब कुरैशी को भी झूठे केस में फंसा देंगे।
इस प्रकरण में फैसले का दावाब बनाने के लिए पीड़ितों पर 12, दिन बाद श्रीमति आशा पत्नी संजय द्वारा प्रार्थना पत्र देकर 16, व 10, आज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा संख्पा 330,धारा 147/148/452/323/324/504/506/ एससी एसटी का मुकदमा दर्ज किया जाता है ।