भीम वाहिनी के राष्ट्रीय अध्यक्ष को पुलिस ने कपसाढ़ गांव जाने से रोका

दलितों पर अत्याचार नहीं होगा बर्दाश्त: एडवोकेट मदनपाल सिंह गौतम

बुलंदशहर : रविवार को किया भीम वाहिनी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एडवोकेट मदनपाल गौतम गाँव कपसाड मेरठ में दलित समाज की लड़की का अपहरण कर दबंग जातिवादी लोग गाड़ी में डालकर ले गए थे इसका विरोध उसकी मां ने किया विरोध करने पर दबंगों ने बालकटी से पीड़ित क़ी मां का सिर फाड़ दिया इलाज दौरान सुनीता क़ी मौत हो गई। भीम वाहिनी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मदनपाल गौतम साथियों के साथ रविवार को पीड़ित परिवार से मिलने गाँव कपसाड मेरठ कार्यकर्ताओं के साथ जा रहे थे कि सरकार के दवाब में पुलिस ने घर में नजर बंद कर दिया घर पर पुलिस का पहरा पूरी रात रहा और सुबह से भारी पुलिस बल घर पहुँच गया लेकिन भीम वाहिनी के पदाधिकारी मेरठ जा रहे थे कि दिल्ली रोड सड़क पर सभी को रोक दिया राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा है कि उत्तर प्रदेश में दमनकारी नीति चल रही है एससी एसटी ओबीसी मुस्लिम समाज के लोगों पर अत्याचार हो रहे हैं। अनुसूचित जाति जनजाति की बहन बेटी सुरक्षित नहीं है युवाओं एवं बुजुर्गों के साथ घटनाएं बढ़ रही है हम इसका विरोध करते हैं। सरकार से मांग की है कि कपसाड गांव के सभी दोषियों को सरकर दो माह के अंदर फांसी की सजा दिलाये पीड़ित परिवार को 2 करोड़ की आर्थिक सहायता एक सरकारी नौकरी पीड़ित परिवार की सुरक्षा पीड़ित परिवार को 25 बीघा भूमि का पट्टा देने की मांग भीम वाहिनी अब हर जुल्म के खिलाफ लड़ाई लड़ रही है गरीब मजलूम शोषितो के साथ अन्याय नहीं होने देंगे। इस मौके पर भीम वाहिनी के पदाधिकारी कार्यकर्ता जिलाध्यक्ष बृजेश गौतम इस्लामुद्दीन सैफी जगदीश प्रधान देशराज पुरुषोतम बॉबी प्रधान सुनील प्रधान आशुतोष गौतम गौतम कुमार श्याम सुंदर मोनी बीरपाल सिंह जाकिर फारुख सलीम खान इसराइल खान सुभाष चंद आदि कई दर्जन लोग मौजूद रहे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *