सांसद डॉ. भोला सिंह ने पत्रकारों की सभी बातों को गंभीरता से सुना।
बुलंदशहर : ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र नाथ सिंह के आह्वान पर रविवार को जनपद बुलंदशहर के पत्रकारों ने पत्रकारों के हित, सुरक्षा एवं कल्याण को लेकर एकजुट होकर सांसद डॉ. भोला सिंह को सात सूत्रीय मांग पत्र सौंपा। यह ज्ञापन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नाम संबोधित किया गया।ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन बुलंदशहर के जिलाध्यक्ष ठाकुर विजय राघव के नेतृत्व में तहसील एवं जनपद स्तर से आए दर्जनों पत्रकार सांसद आवास पहुंचे और अपनी मांगों को मजबूती से रखा। जिलाध्यक्ष ठाकुर विजय राघव ने सांसद को बताया कि ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के पत्रकारों का प्रदेश का सबसे बड़ा पंजीकृत संगठन है, जो प्रदेश के सभी 18 मंडलों एवं 75 जनपदों में सक्रिय रूप से कार्य कर रहा है। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में कार्यरत पत्रकार अत्यंत विषम परिस्थितियों और संसाधनों के अभाव में भी समाज के लिए निष्पक्ष पत्रकारिता कर रहे हैं, लेकिन उन्हें आज भी मान्यता, सुरक्षा और सुविधाओं से वंचित रखा जा रहा है।ज्ञापन के माध्यम से पत्रकारों ने प्रमुख रूप से मांग की कि तहसील स्तर पर कार्यरत दैनिक समाचार पत्रों के पत्रकारों को मान्यता और सुरक्षा दी जाए। पत्रकारों पर प्राथमिकी दर्ज करने से पूर्व किसी राजपत्रित अधिकारी द्वारा निष्पक्ष जांच अनिवार्य की जाए। पत्रकारों की समस्याओं के अध्ययन और समाधान के लिए ग्रामीण पत्रकार आयोग का गठन किया जाए। सभी पत्रकारों को आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत स्वास्थ्य सुरक्षा प्रदान की जाए। पत्रकारिता की स्वतंत्रता और सुरक्षा के लिए जिला स्तर पर स्थायी पत्रकार समिति की नियमित बैठकें कराई जाएं। साथ ही प्रदेश स्तरीय पत्रकार मान्यता समिति और विज्ञापन मान्यता समिति में संगठन के दो प्रतिनिधियों को सदस्य के रूप में शामिल किया जाए।*सांसद डॉ. भोला सिंह* ने पत्रकारों की सभी बातों को गंभीरता से सुना और आश्वासन दिया कि वे इन मांगों को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तक पहुंचाकर संबंधित विभागों से समाधान कराने का हर संभव प्रयास करेंगे।इस अवसर पर संगठन के वरिष्ठ महामंत्री सुरेंद्र सिंह भाटी, मंडल अध्यक्ष संजय गोयल, जिला मंत्री सुरेश भाटी, प्रदीप तोमर, अरुण चौधरी, जेपी गुप्ता, कपिल राघव सहित बड़ी संख्या में पत्रकार साथी उपस्थित रहे।
