बुलंदशहर : आज श्री मां चंडी जी की 91 वी विशाल शोभायात्रा का शुभारंभ सांसद व प्रदेश उपाध्यक्ष कांन्ता कर्दम ने फीता काटकर शुभारंभ किया वहीं उन्होंने मेले की शुरुआत से पहले श्री गणेश जी की आरती की और जयकारों के नारों के साथ श्री मां चंडी अखाड़ा की शोभा यात्रा का शुभारंभ किया वही श्री मां चंडी अखाड़ा कमेटी के अध्यक्ष अजय वर्मा व वरिष्ठ प्रभारी नीरज अग्रवाल ने मुख्य अतिथियों का पटा पहनाकर स्वागत किया बुरा बाजार चौराहे पर एक मंच का आयोजन किया गया जिसमें प्रमुख रूप से भाजपा पूर्व जिला अध्यक्ष अनिल सिसोदिया पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष मनोज गर्ग समाजसेवी ऋषभ तोमर सभासद योगेश गुप्ता प्रशांत अजय वर्मा विशाल बंसल तमाम अतिथियों का स्वागत किया शोभायात्रा में काफी सुंदर-सुंदर झांकियां बैंड बाजे महाकाल देव की झांकियां और देवी जी का सुंदर स्वरूप निकाला गया वैश्य युवा संगठन ने मंच लगाकर मां चंडी जी के सभी अतिथियों का भव्य रूप से स्वागत किया इसके अलावा सराफा व्यापार संगठन ने भी अखाड़ा कमेटी के पदाधिकारी और सुंदर-सुंदर झांकियां का स्वागत किया सभी अतिथियों ने मेले का खूब आनंद उठाया और श्री मां चंडी जी के जयकारे लगाए गए आखिरकार में मेले के समापन के बाद श्री मां चंडी जी के स्वरूप देखें और सभी लोगों ने खूब आनंद उठाया बुरा बाजार का चौराहा एक ऐसा माहौल बन गया था जहां मां चंडी जी के स्वरूप को देखने के लिए तादाद लग रहा वही श्री मां चंडी जी की आरती भी जगह-जगह भव्य रूप से की गई जिसमें प्रमुख रूप से शेख सराय वरिष्ठ मीडिया प्रभारी कपिल गॉड व समाजसेवी कमल पंडित ने भी श्री मां चंडी जी की आरती की अब मां चंडी जी का आशीर्वाद व प्रसाद प्राप्त किया साथी ही व्यापारी सुरक्षा फॉर्म युवा जिला महामंत्री मनोज सिंह नेअपने निवास स्थान पर महा चंडी जी की आरती की
अंसारी रोड अंबर सिनेमा और इसके अलावा अन्य जगहों पर भी आरती का आयोजन किया गया इस मौके पर तमाम अखाड़ा कमेटी के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे

Porn! https://de.nepron.cc/ Watch online porn videos https://ja.nepron.cc/ in HD ?? by category. New porn every hour!