बुलन्दशहर : जिलाधिकारी श्रुति एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह ने थाना अगौता में आयोजित थाना समाधान दिवस में प्रतिभाग किया। इस दौरान उन्होंने फरियादियों की शिकायतों को गंभीरता से सुना और संबंधित अधिकारियों को गुणवत्तापूर्ण व समयबद्ध निस्तारण के निर्देश दिए।जिलाधिकारी ने कहा कि आम जनता की समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर समाधान किया जाए तथा किसी भी शिकायत को लंबित न रखा जाए। वहीं एसएसपी ने पुलिस अधिकारियों को निर्देशित किया कि कानून-व्यवस्था से जुड़े मामलों में संवेदनशीलता बरतते हुए त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।थाना समाधान दिवस के अवसर पर उप जिलाधिकारी सदर दिनेश चंद्र एवं थाना प्रभारी सहित अन्य संबंधित अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।
डीएम व एसएसपी ने सुनी जनसमस्याएं थाना समाधान दिवस में
