व्यवस्थाओं का लिया जायजा
बुलन्दशहर : जिलाधिकारी श्रुति एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से जिला कारागार का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने कारागार में निरुद्ध बंदियों के लिए की गई व्यवस्थाओं का गहनता से जायजा लिया।निरीक्षण के समय अधिकारियों ने जेल परिसर की स्वच्छता, सुरक्षा व्यवस्था एवं मूलभूत सुविधाओं की समीक्षा की तथा संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने जेल परिसर को स्वच्छ एवं व्यवस्थित रखने के निर्देश दिए, वहीं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने कारागार की सुरक्षा में तैनात पुलिस कर्मियों को सतर्कता एवं अनुशासन के साथ ड्यूटी करने के निर्देश दिए।अधिकारियों ने यह भी स्पष्ट किया कि कारागार में कानून-व्यवस्था, सुरक्षा एवं बंदियों के अधिकारों से किसी प्रकार का समझौता नहीं किया जाएगा। निरीक्षण के दौरान जेल अधीक्षक, जेलर सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
