अपना शहर

बुलंदशहर महिला सेल प्रभारी अरुणा रॉय द्वारा मिशन शक्ति के क्रम में बच्चियों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से स्वयं स्केटिंग कर किया उत्साहित

बुलंदशहर : आज महिला इंस्पेक्टर अरुणा रॉय ने बच्चों के साथ स्केटिंग कर उनसे पुलिस का दोस्ताना व्यवहार करते हुए बच्चियों को उनके अधिकारों की जानकारी देते हुए कहा कि किसी से भी डरने की जरूरत नहीं है पुलिस सदैव उनकी सुरक्षा में तैनात हैं आप कभी किसी भी परिस्थिति में अपने को अकेला न समझे, वूमेन हेल्प मिशन शक्ति तथा वूमेन हेल्प नंबर 1090/112 की विस्तृत जानकारी दी।

बच्चियों के साथ आएं माता पिता ने महिला इंस्पेक्टर अरुणा रॉय से प्रभावित होकर उनकी भूरी भूरी प्रशंसा की।

उल्लेखनीय है कि इस स्केटिंग एकेडमी में लड़कियाँ स्टेट प्लेयर है जिनमें शिनोवी, उन्नीति,काव्या,कनक,आराध्या,रावीकीर्ति आदि

स्केटिंग कोच आलोक ने बताया- कि इन्स्पेक्टर अरुणा रॉय की ये एक अच्छी पहल है लड़कियों को स्केटिंग कराने के लिये लड़की कोच रेशु भी बच्चों को बहुत अच्छे से आगे बढ़ने के लिये लगातार कोशिश करती है आज इंस्पेक्टर अरुणा रॉय के कार्यक्रम के उपरांत बच्चियों में सुरक्षा की भावना आई है। तथा बच्चियों के माता-पिता में भी सुरक्षा भाव उत्पन्न हुआ हैं। बच्चियों के माता-पिता ने इंस्पेक्टर अरुणा रॉय का आभार व्यक्त किया।

Spread the love

One Reply to “बुलंदशहर महिला सेल प्रभारी अरुणा रॉय द्वारा मिशन शक्ति के क्रम में बच्चियों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से स्वयं स्केटिंग कर किया उत्साहित

  1. What i don’t understood is if truth be told how you are no longer actually a lot more neatly-liked than you may be now.
    You’re very intelligent. You understand therefore significantly when it comes to this matter,
    produced me individually consider it from so many varied angles.
    Its like women and men aren’t involved except it’s something to
    accomplish with Girl gaga! Your own stuffs great. Always handle it up!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *