औरंगाबाद : बुलंदशहर कस्बे के एक मौहल्ला निवासी विवाहिता युवती को मौहल्ले का ही एक मनचला युवक अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देकर पचास हजार रुपए की मांग कर रहा है । पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज कर नामजद आरोपी को तलाशा आरोपी फरार होने में कामयाब रहा।कस्बे के मौहल्ला नयी बस्ती निवासी एक विवाहिता ने पुलिस को लिखित तहरीर देकर अवगत कराया कि उसके मौहल्ले का एक युवक अरसे से उसे परेशान करता आ रहा है। वह उसके फोन पर गन्दी गन्दी गालियां देते हुए जान से मार डालने की धमकी भी देता है। पीड़िता ने पुलिस को यह भी अवगत कराया है कि आरोपी युवक उसे उसकी अश्लील वीडियो इंस्टाग्राम पर वायरल करने की धमकी देते हुए पचास हजार रुपए की मांग कर रहा है। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने बिजेंद्र पुत्र कलवा निवासी मौहल्ला नयी बस्ती औरंगाबाद के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू की। पुलिस ने नामजद आरोपी को तलाशा लेकिन आरोपी फरार होने में कामयाब रहा। थाना प्रभारी रामनरायण सिंह ने कहा कि नामजद आरोपी को शीघ्र ही बंदी बनाकर जेल भेजा जाएगा।
विवाहिता को मनचला कर रहा परेशान अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देते हुए मांग रहा पचास हजार पीड़िता की शिकायत पर मामला दर्ज जांच शुरू
