औरंगाबाद : बुलंदशहर शनिवार की शाम स्टेट हाइवे पर महाविद्यालय कृषि फार्म के समीप तीव्र गति से आ रहे एक टृक ने दो बाइक सवारों को पीछे से रौंद दिया। दुर्घटना में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि मौके पर पहुंचकर पुलिस ने दूसरे को अस्पताल पहुंचाया। टृक चालक को हिरासत में ले लिया गया। मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने भेजा गया है। मृतक के चचेरे भाई ने टृक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। गांव मूढ़ी बकापुर निवासी विपिन कुमार पुत्र जयपाल सिंह अपने साथी जितेश लोधी पुत्र चरन सिंह के साथ स्पलेंडर मोटरसाइकिल संख्या यूपी 13 ए डब्ल्यू 4034 पर सवार होकर शनिवार की सायं लगभग छः बजे स्याना की ओर से अपने गांव मूढ़ी बकापुर लौट रहे थे। अमर सिंह महाविद्यालय लखावटी के कृषि फार्म के समीप पीछे से तीव्र गति से आ रहे गन्ना लदे एक टृक संख्या यूपी 22 टी 5168 ने बाइक को रौंद दिया । जिसके फलस्वरूप पीछे बैठे विपिन की मौके पर ही मौत हो गई जबकि बाइक चालक जितेश लोधी गंभीर रूप से घायल हो गया।दुर्घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और घायल जितेश को अस्पताल पहुंचाया जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। मृतक विपिन के शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भर पुलिस ने पोस्टमार्टम कराने जिला मुख्यालय भेज दिया। टृक चालक अनीस पुत्र शरीफ निवासी गांव शकरपुर थाना रजबपुर जिला अमरोहा को टृक सहित पुलिस ने हिरासत में ले लिया।मामले की रिपोर्ट मृतक के चचेरे भाई विकास कुमार पुत्र इंदराज सिंह निवासी गांव मूढ़ी बकापुर ने दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
तीव्र गति से आ रहे गन्ना लदे अनियंत्रित टृक ने बाइक सवारों को रौंदा एक युवक की मौके पर मौत दूसरा गंभीर रूप से घायल टृक चालक हिरासत में शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने भेजा घायल भेजा अस्पताल
