अपना शहर

श्रीमद् भागवत कथा में धूम धाम से मनाया भगवान कृष्ण जन्म महोत्सव

बुलन्दशहर : बलीपुर स्थित काष्र्णि कलाप ट्रस्ट नहर गुरु कर्षनीय श्रीमद् भागवत सेवा समिति द्वारा आयोजित भागवत कथा के चौथे दिन मथुरा से पधारे विश्व चेतन जी महाराज महाराज ने बोलते हुए कहा कि व्यक्ति के जीवन में संतों की कृपा होने से उसका भविष्य उज्जवल हो जाता है संत हमेशा परमार्थ में लगे रहते हैं संत का जीवन ही समाज का कल्याण करना है अतः मनुष्य को कुछ प्राप्त करना है तो संतों की शरण में जाना चाहिए आज की कथा में वामन अवतार राम जन्मोत्सव तथा कृष्णा जन्म और जन्मोत्सव की कथा कही गई महाराज जी का महाराज ने कहा महाराज जी ने कहा की जब देवकी का भाई कंस देवकी को लेकर देवकी को लेकर रथ में जा रहा था तभी भविष्य कभी भविष्यवाणी हुई की जिस देवकी को इतने प्यार से ले जा रहा है

इस देवकी का पुत्र के द्वारा ही तेरी मृत्यु होगी इसी बात को देखते हुए उसने देव की वह वासुदेव को कारागार में डाल दिया इसी कारण भगवान कृष्ण का जन्म मथुरा की जेल में हुआ था रात में भगवान का जन्म होते कारगर के द्वार अपने आप खुल गए तथा वासुदेव जी उन्हें लेकर गोकुल चले गए गहरी रात जबरदस्त तूफान में वह यमुना जी पार करके गोकुल पहुंचे उनका लालन-पालन गोकुल में हुआ आज कृष्ण जन्मोत्सवसभी भक्तोंB द्वारा नृत्य करके वहV नाच गाकर कृष्णा कृष्णा का जन्म मनाया गया जिसमें उनके जन्म पर अनेक भजनों की बधाइयां गई गई एवं खेल खिलौने तथा ट्रॉफी आदि का ववितरण किया गया आज के इस भव्य उत्सव पर सारा पंडाल भक्तिमय हो गया आज के इस भव्य आयोजन में गोपाल गौतम रामकिशोर शर्मा बलदेव बाधवा उमेश शर्मा रामेश्वर महेश्वरी बंटी सहित अनेक भक्तो ने भाग लिया

Loading

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *