राष्ट्र चेतना मिशन के 11 दिवसीय विशेष अभियान का शुभारंभ, चार साहिबजादों के बलिदान को नमन कर मनाया वीर बाल दिवस, बड़ी LED फिल्म से सैकड़ों बच्चों को दिखाई पराक्रमी योद्धाओं की शौर्य गाथा

औरंगाबाद : राष्ट्र चेतना मिशन ने सिख पंथ के नवम गुरु तेग़ बहादुर जी के 350वें बलिदान वर्ष एवं दशम गुरु गोबिन्द सिंह जी के चार पुत्रों के बलिदान को समर्पित वीर बाल दिवस के उपलक्ष्य में 11 दिवसीय विशेष अभियान प्रारम्भ किया है, जिसका शुभारंभ सोमवार को औरंगाबाद से हुआ।औरंगाबाद के नेशन पब्लिक स्कूल (एनपीएस) में आयोजित कार्यक्रम में सिख पंथ के दशम गुरु गोबिन्द सिंह जी महाराज के धर्म रक्षा हेतु वीरगति को प्राप्त हुए चार पुत्रों के बलिदान पर आधारित 2 घंटे की एनिमेशन फ़िल्म “चार साहिबजादे” भी बड़ी एलईडी स्क्रीन पर सैकड़ों बच्चों को दिखायी गई। साथ ही गुरु तेग़ बहादुर के बलिदान से सम्बन्धित पुस्तक सभी बच्चों को वितरित की गई।वीर बाल दिवस कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में पधारे राष्ट्र चेतना मिशन के अध्यक्ष हेमन्त सिंह ने खालसा पंथ के 10 गुरुओं के योगदान और असंख्य वीर योद्धाओं के बलिदान का वर्णन किया। उन्होंने कहा कि मुगलों के अनेक असहनीय अत्याचार और यातनाओं के बावजूद चारों साहिबजादे नहीं झुके और धर्म की बलिवेदी पर कुर्बान हो गए।हेमन्त सिंह ने बताया कि देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने चार गुरुपुत्रों को बलिदान दिवस को पुनर्स्मरण रखने के लिए वीर बलिदान दिवस मनाने की घोषणा की और इस दौरान 26 दिसम्बर तक देश भर में सिख समाज के साथ साथ पूरा हिंदुस्तान उन अमर साहिबजादों की वीरता को वंदन करता है। इस साल नवम गुरु हिन्द दी चादर गुरु तेगबहादुर जी का 350वाँ बलिदान वर्ष भी है।कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के प्रबंधक अंकुर अग्रवाल ने की। राष्ट्र चेतना मिशन एवं विद्यालय प्रबन्ध समिति द्वारा संयुक्त रूप से कार्यक्रम में अतिथि के रूप में पधारे गुरुद्वारा औरंगाबाद के मुख्य ग्रंथी सरदार सुरजीत सिंह एवं सिख समाज औरंगाबाद के प्रधान सरदार गुरमेज सिंह सहित भूपेन्द्र सिंह, खजान सिंह, गुरप्रीत आदि को सम्मानित किया गया।कार्यक्रम के उपरांत सभी बच्चों को गुरु तेगबहादुर एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा प्रकाशित पुस्तक “गुरु तेग़ बहादुर- सृष्टि की चादर” भी वितरित की गई।कार्यक्रम में राष्ट्र चेतना मिशन के अध्यक्ष हेमन्त सिंह, नेशन पब्लिक स्कूल के प्रबंधक अंकुर अग्रवाल, प्रिंसिपल प्रिया अग्रवाल, वाइस प्रिंसिपल प्रमोद जोशी, पीआरओ आकाश डागर, बलविन्दर कौर सहित राष्ट्र चेतना मिशन के आचार्य कृष्ण मिश्रा, न्यू गुप्ता, देवेश शर्मा, शिव कुमार आदि सम्मिलित रहे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *