पारंपरिक स्वागत रोशनी और सांस्कृतिक रंगों से महका मेला परिसर, अवंतीबाई लोधी बाल विकास मेले का भव्य शुभारम्भ पारंपरिक स्वागत से गूंजा मेला परिसर 15 जनवरी तक चलेगा आयोजन
बुलन्दशहर : डिबाई क्षेत्र में बच्चों और महिलाओं से जुड़े विकास कार्यों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आयोजित अवंतीबाई लोधी बाल विकास मेला बुधवार देर शाम उत्साह और उल्लास के साथ प्रारम्भ हुआ मेले का शुभारम्भ डिबाई विधायक चन्द्रपाल सिंह लोधी, ने फीता काट कर किया उद्घाटन के दौरान मेला परिसर में उत्सव जैसा माहौल रहा उद्घाटन समारोह में मेला ठेकेदार शिशुपाल सिंह लोधी, ने विधायक को चांदी का मुकुट पहना कर एवं स्मृति–चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया आयोजन समिति ने कार्यक्रम में पहुंचे सभी विशिष्ट अतिथियों का शॉल उड़ा कर परंपरागत तरीके से स्वागत किया जिससे पूरा वातावरण सम्मान और सौहार्द से भर उठा मेले की शुरुआत के साथ ही रंग-बिरंगी रोशनियों, सांस्कृतिक धुनों, झूलों और विभिन्न स्टॉलों ने लोगों का ध्यान आकर्षित किया बाल विकास विभाग द्वारा लगाई गई पोषण, स्वास्थ्य, शिक्षा और महिला सशक्तिकरण से सम्बन्धित प्रदर्शनी लोगों के आकर्षण का केन्द्र बनी रही विधायक चन्द्रपाल सिंह लोधी, ने मेले में लगाए गए स्टॉलों का अवलोकन किया और कहा कि ऐसे आयोजन समाज को जोड़ते है स्थानीय प्रतिभाओं को मंच देते हैं और बच्चों के सर्वांगीण विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते है कार्यक्रम में डिबाई सीओ प्रखंड पांडे, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक रविकरन सिंह, कस्बा इंचार्ज विशाल प्रताप, नगर पालिका अध्यक्ष अरुण कुमार सिंघल, भाजपा मण्डल अध्यक्ष मयंक वार्ष्णेय, प्रधान कल्याण सिंह, समाजसेवी रूप किशोर (भोला भैया), भाजपा जिला उपाध्यक्ष राजवीर सिंह एडवोकेट, राहुल लोधी युवा नेता, वीरेश लोधी, उमेश वार्ष्णेय पेप्सी वाले, विकास वार्ष्णेय पेट्रोल पम्प वाले, नमन राठी, अमित पापा, किशन वार्ष्णेय, अशोक लोधी (लाइट वाले) समेत कई प्रमुख लोग मौजूद रहे ।
