बुलंदशहर नगर के वार्ड 29 के हरी एनक्लेव कॉलोनी में बने पार्क में पौधों को काटने के आरोप लगाए गए हैं। स्थानीय लोगों का आरोप है कि नगरपालिका कर्मियों ने पार्क की सफाई नहीं की और कनेर के बड़े पौधों को कटवा दिया। पूर्व जिलाध्यक्ष अनिल सिसोदिया और वार्ड सभासद नीरज चौधरी सहित स्थानीय निवासियों ने नगरपालिका कर्मचारियों पर लापरवाही का आरोप लगाया है। वन विभाग के रेंजर ने बताया कि पार्क की देखभाल नगरपालिका के अधीन है और पौधों को काटे जाने के विषय में पालिका से जवाब मांगा जाएगा। स्थानीय लोगों के विरोध के बाद फिलहाल नगरपालिका के कर्मचारियों द्वारा पार्क में नए पौधे लगा दिए गए हैं।
पार्क की शोभा में लगाए पौधों को काटने के आरोप
