सिकंदराबाद तहसील में भ्रष्टाचार के खिलाफ प्रदर्शन,सिकंदराबाद तहसील परिसर में सोमवार को व्यापार मंडल इटवा के जिलाध्यक्ष रविंद्र शर्मा ने भ्रष्टाचार के खिलाफ अनिश्चितकालीन धरना शुरू किया। इस दौरान उनके हाथ में पेट्रोल की बोतल देखकर मौके पर मौजूद लोगों में हड़कंप मच गया।शर्मा का आरोप है कि तहसील परिसर में अधिकारी और कर्मचारियों की मिलीभगत से भूमाफिया अवैध रूप से जमीनों पर कब्जा कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि इस संबंध में लगातार शिकायतें की गई हैं, लेकिन कोई सुनवाई या कार्रवाई नहीं हुई।
बुलंदशहर में व्यापारी नेता पेट्रोल बोतल लेकर धरने पर बैठे
