बुलंदशहर : में गांव याकूबपुर में साधन सहकारी समिति पर दिन शुक्रवार को दिनांक 5 दिसंबर 2025 यूरिया की गाड़ी आई थी जिसमें गाड़ी से जिसमें मे 50 बोरी यूरिया की अकाउंटेंट विनोद कुमार गाड़ी में वापस लेकर चले गई व आज दिनांक 9 दिसंबर 2025 को यूरिया की गाड़ी साधन सहकारी समिति याकूबपुर पर उतरी जिसमें आज 30 से 35 बोरी यूरिया की अकाउंटेड विनोद कुमार वापस गाड़ी में रखकर ले गई जबकि सचिव का चार्ज जितेंद्र कुमार पर है इसकी लगातार शिकायत की जा रही है दिन प्रतिदिन यूरिया को ब्लैक किया जा रहा है जल्द से जल्द कार्रवाई करने का कष्ट करें आपके समक्ष अनेकों बार शिकायत की जा चुकी है कृपया शिकायत का संज्ञान लें चौधरी कुलदीप गुड्डू किसान नेता ने कहा की अनेकों बार तहसील दिवस किसान दिवस व जिलाधिकारी व अन्य उच्च अधिकारी गणों सहायक आयुक्त निबंध जिला कृषि अधिकारी से शिकायत भ्रष्टाचार की की गई है पर कोई कार्रवाई नहीं हो पाई है उच्च अधिकारियों के आदेश का पालन नहीं किया जा रहा है वह खुलेआम खाद यूरिया की ब्लैक भ्रष्टाचार हो रहा है यदि जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो आंदोलन के लिए विवश होना पड़ेगा
भारतीय किसान यूनियन चढूनी ने की शिकायत
