आजाद पब्लिक स्कूल बुलंदशहर में ‘नवाचार और संस्कृति का संगम’ अतीत की प्रतिध्वनि और भविष्य की आहट……….‘‘युगांतर’’-‘बदलते युगों की यात्रा’ विषय पर वार्षिकोत्सव मनाया गया।

बुलंदशहर : में आजाद पब्लिक स्कूल बुलन्दशहर में सत्र 2025 का वार्षिक उत्सव अत्यंत भव्यता एवं हर्षोल्लास के साथ आयोजित किया गया। जिसका विषय था युगांतर ‘‘बदलते युगों की यात्रा’’। वार्षिक उत्सव में भारतीय जनता पार्टी जिला अध्यक्ष मुख्य अतिथि श्री विकास चैहान जी रहें विद्यालय के चेयरमैन श्रीवासिक आजाद जी ने मुख्य अतिथि को फूलों का का गुलदस्ता देकर सम्मानित किया। मुख्य अतिथि का विद्यालय के अध्यक्ष श्री शारिक आज़ाद ने शाल पहनाई। विद्यालय प्रधानाचार्या शिल्पी सिंह ने शिवपरिवार की प्रतिमा देेकर सम्मानित किया। मुख्य अतिथि ने माँ सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलित कर वार्षिकोत्सव शुभारंभ किया। जिसके अंतर्गत विभिन्न मंचीय प्रस्तुतियों-नृत्य, नाटक एवं सांस्कृतिक अभिनय द्वारा मानव सभ्यता के बदलते दौर, सोच, विज्ञान, संस्कृति और सामाजिक परिवर्तनों की प्रभावशाली झलक प्रस्तुत की गई। कार्यक्रम की विशेषता यह रही कि विद्यार्थियों ने अपनी प्रतिभा के माध्यम से प्राचीनकाल से आधुनिक युग तक की यात्रा को जीवंत कर दिया। सांस्कृतिक विविधता और सामाजिक विकास का सजीव चित्रण देखने को मिला। हर प्रस्तुति ने दर्शकों को यह अनुभव कराया कि युग बदलते हैं, पर मूल्य, संस्कृति और शिक्षा की ज्योति निरंतर बनी रहती है। विद्यालय के चेयरमैन श्री वासिक आजाद जी ने मुख्य अतिथि जिला अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी विकास चैहान का धन्यवाद व्यक्त किया। और इस भव्य आयोजन की सफलता का श्रेय विद्यालय की प्रधानाचार्या शिल्पी सिंह, एवं सभी विद्यालय परिवार को जाता है, जिन्होने पूरे समारोह में शाश्वत मार्गदर्शक प्रकाश की भाँति योगदान दिया। निरंतर मार्गदर्शन कार्यक्रम को उत्कृष्टता के शिखर तक ले गया। विद्यालय ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी अतिथियों एवं अभिभावको का ह्रदय से आभार प्रकट किया। यह उत्सव न केवल मनोरंजन का माध्यम बना, बल्कि शिक्षा, संस्कृति और नवाचार के सुंदर संगम का संदेश भी देता है। इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में विद्यालय के चेयरमेर श्री वासिक आज़ाद, अध्यक्ष श्री शारिक आज़ाद, विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती शिल्पी सिंह, समस्त आज़़ाद परिवार एवं उपस्थित अभिभावको का धन्यवाद व्यक्त किया।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *