अपना शहर

रावण दहन कार्यक्रम में उमड़ी भीड़-

जहांगीराबाद : विजयदशमी के पावन पर्व पर नगर के रामलीला बाड़े में रावण दहन का कार्यक्रम आयोजित किया गया। श्री जनता आदर्श रामलीला कमेटी के द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि गाजियाबाद के प्रमुख उद्यमी व व्यापारी नेता सोनू पाठक ने रावण दहन किया। विजय दशमी के पर्व पर रामलीला बाड़े में पहुंचे सोनू पाठक का कमेटी के संस्थापक रामहरी गोयल और वीरेंद्र वार्ष्णेय अध्यक्ष मनोज गुप्ता ने फूल माला व पगड़ी पहना कर स्वागत किया।

इसके बाद मुख्य अतिथि और उनके साथ आये अतिथियों ने राम रावण के युद्ध का आनंद लिया। इसके बाद भगवान राम द्वारा रावण का वध किये जाने के बाद व्यापारी सोनू पाठक ने रावण के पुतले को आग लगाई। आग लगाते ही बुराई का रावण धूं धूं करके जल उठा। हजारों लोगों की भीड़ ने रावण के जलते ही जय श्री राम के नारे लगाए। रावण के पुतले के दहन के बाद व्यापारी नेता सोनू पाठक ने कहा की आज असत्य पर सत्य की जीत हुई है।हमको अपनी बुराई को खत्म करके अच्छाई के मार्ग पर चलना चाहिए। विशेष अतिथि नगरपालिका चेयरमैन किशनपाल सिंह लोधी ने कहा दशहरा पर्व पर नगरपालिका ने सफाई व्यवस्था सुचारू रूप से की है और दशहरा का पर्व शांतिपूर्ण सम्पन्न हुआ है ।

दशहरा के अवसर पर कमेटी के अध्यक्ष मनोज गुप्ता, पूर्व सभासद नवीन बंसल, सभासद सुल्तान अंसारी, धर्मेंद्र धन्नू, हरीश सिसोदिया,गोपाल शास्त्री, जयभगवान गुप्ता नवीन गोयल, धन्नू राजौरा, लव चड्डा, महेश सैनी, सौरभ विरदी,भारत गोयल, मोहित अग्रवाल, मुकेश लोधी, रोहित अग्रवाल, जसवीर सिंह(रिंकू),, राजेश बंसल, ओमप्रकाश लोधी, नगरपालिका की तरफ से सफाई इंस्पेक्टर राकेश कुमार, लिपिक सईद अहमद, राजू लोधी व्यवस्था पर नजर बनाए हुये थे। शांति व्यवस्था के लिये एक दिन की कोतवाली प्रभारी बनी मुस्कान गोयल,चौकी प्रभारी मोहसीन अहमद,इंस्पेक्टर रेब सिंह,सुखवीर सिंह,एसआई शारिक बेग,श्रीओम गौतम समेत भारी पुलिस के साथ तैनात थी और शरारती तत्वों पर पैनी नजर बनाए हुई थी।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *