सांप्रदायिक ताकतों के खिलाफ थे डॉ अंबेडकर, कांग्रेस ने हमेशा दिया सम्मान

बुलंदशहर : संविधान निर्माता, दलितों और अल्पसंख्यकों के मसीहा बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस पर शनिवार को जिला कांग्रेस कार्यालय पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर कांग्रेसजनों ने बाबा साहेब के चित्र पर पुष्प अर्पित कर भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी। कांग्रेसजनों ने बाबा साहेब के विचारों, संघर्ष और समाज परिवर्तन की उनकी दृष्टि पर विस्तृत चर्चा की। साथ ही संविधान और लोकतांत्रिक मूल्यों की रक्षा के लिए एकजुट होकर संघर्ष करने और संगठन को मजबूत बनाने का संकल्प लिया।कांग्रेस जिलाध्यक्ष जियाउर्रहमान ने कहा कि बाबा साहेब ने भारत के संविधान के माध्यम से समाज के वंचित वर्गों, दलितों, अल्पसंख्यकों, महिलाओं और पिछड़े तबकों को सम्मान और अधिकार दिलाने में ऐतिहासिक भूमिका निभाई है। उनके विचार भारतीय लोकतंत्र की नींव हैं और आज भी हमें बराबरी, न्याय और भाईचारे का मार्ग दिखाते हैं। उन्होंने कहा कि बाबा साहेब सांप्रदायिक ताकतों के खिलाफ थे और समाज को एकजुट रखने के लिए प्रयासरत थे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ही बाबा साहेब की सच्ची वारिस है, कांग्रेस ने हमेशा उनको सम्मान दिया ।पूर्व जिलाध्यक्ष सुभाष गांधी, नरेंद्र चौधरी और प्रशांत बाल्मिकी ने कहा कि भाजपा और आरएसएस की समाज को तोड़ने की साजिश के खिलाफ एकजुट रहना होगा और भाजपा के खिलाफ संगठित रहकर काम करना होगा। सभी ने बाबा साहेब के विचारों को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया।इस अवसर पर कांग्रेसजनों ने कहा कि बाबा साहेब के आदर्शों और शिक्षाओं को जन-जन तक पहुँचाने का कार्य निरंतर जारी रहेगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जियाउर्रहमान ने की। संचालन महासचिव आशु कुरैशी ने किया।इस अवसर पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष जियाउर्रहमान, पूर्व जिलाध्यक्ष सुभाष गांधी, नरेंद्र चौधरी जिला उपाध्यक्ष प्रशांत बाल्मिकी, किशन चौधरी, मुकेश रजक, नईम मंसूरी, आशु कुरैशी, सचिन वशिष्ठ, कुंवर आदिल, एसपी सिंह राजौरा, इशांक उर्फ इशू शर्मा, सादिक सैफी, साहिल शाह, राजेंद्र जाटव, मनीष चतुर्वेदी, शिवम पंडित, शोएब, साजिद गाजी, लुकमान चौहान, हाफिज जीशान, एमपी शर्मा, नरेश बाल्मिकी, सगीर अहमद, अब्दुल रहमान मंसूरी, अरफात अली, कृष्णा जाटव आदि मौजूद रहे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *