बुलन्दशहर की एमपी एमएलए कोर्ट में कंगना के खिलाफ वाद दायर
बुलन्दशहर : तीन कृषि बिल के विरोध में हुए किसान आंदोलन को लेकर विवादित बयानबाजी करना कंगना रनौत को भारी पड़ गया है। बुलन्दशहर के एमपी एमएलए कोर्ट में हिमांचल प्रदेश के मंडी लोकसभा क्षेत्र से सांसद एवं फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत के खिलाफ वाद दायर हुआ है। यह वाद भारतीय किसान यूनियन(किसान शक्ति) के राष्ट्रीय संगठन मंत्री गजेंद्र शर्मा ने वाद दायर करवाया है। वाद पत्र में आरोप लगाया गया है कि कंगना ने किसान आंदोलन में उपद्रवी हिंसा होने का बयान देकर किसानों और उनके आंदोलन की निंदा की है। कंगना पर आरोप है कि उन्होंने इस आंदोलन की तुलना बंगलादेश में फैली हिंसा से की है। इसके साथ ही वादी किसान नेता गजेंद्र शर्मा ने आरोप लगाया है कि कंगना ने बयान दिया था कि आंदोलन के दौरान हिंसा व दुष्कर्म जैसी घटनाओं को अंजाम दिया गया, लोगों को मारकर उनकी लाशों को टांग दिया गया। इन सब विवादित बयानों के बाद कंगना की चारों ओर निंदा हो रही थी। इसी क्रम में किसान नेता गजेंद्र शर्मा ने लोकसभा अध्यक्ष से मुलाकात कर एक ज्ञापन भी सौंपा था। वहीं अब उन्होंने जाने माने अधिवक्ता संजय शर्मा के माध्यम से बुलन्दशहर एमपी एमएलए कोर्ट में वाद दायर किया है। जिसमें कोर्ट ने कंगना को 25 अक्टूबर के लिए नोटिस जारी किया है।