शिकारपुर : नगर के मौहल्ला नेजा में युवक पर हुआ जानलेवा हमला बाल बाल बच्चा युवक इसके उपरान्त घटना की जानकारी देते हुए पीड़ित युवक परवेज आलम, ने बताया कि अब से पूर्व में भी उन पर तीन बार हो चुका है जानलेवा हमला इसके उपरान्त प्रार्थना पत्र देकर पुलिस से लगाई गई थी कार्यवाही की गुहार पुलिस द्वारा पारित कार्यवाही करते हुए दो युवकों को हिरासत में लेकर दिखाया गया था जेल का रास्ता लेकिन उसके बाद फिर एक बार बेखौफ होकर जान से मारने की नीयत से किया हमला साथ ही बताया कि इस घटना की आशंका जताते हुए अब से कुछ ही दिन पूर्व पुलिस को किया जा चुका था इस बात से अवगत लेकिन उसके बावजूद भी कुंभकरण की नींद से जागने को तैयार नहीं हुई पुलिस अगर 23 अक्टूबर को दिए गए प्रार्थना पत्र को गम्भीरता से लेती पुलिस तो शायद एक और बार उन पर नहीं होता जानलेवा हमला हमले के बाद पीड़ित में डायल 112 पर फोन कर पुलिस को दी घटना की जानकारी जिसके बाद मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मियों ने सीसीटीवी फुटेज के साथ खोखा कारतूस भी लिया अपनी हिरासत में ।

Spread the love