बुलंदशहर : में हमारे शहर बुलंदशहर में लगभग सप्ताह भर बाद हमारी काली जी की शोभायात्रा राम जी की शोभायात्रा और भी शोभा यात्राओं को निकलने पर लटके हुए बिजली के तारों से असुविधा न हो इस बात को मद्दे नजर रखते हुए भारतीय उद्योग व्यापार मंडल ने एक ज्ञापन अधिशासी अभियंता को दिया था हम अपने अधिशासी अभियंता का धन्यवाद करते हैं कि उन्होंने तुरंत भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के ज्ञापन को संज्ञान में लेते हुए लटके हुए व जर्जर तारों को और गले हुए खम्बों को सही करने के लिए अपने अधीनस्थ अधिकारियों को निर्देश किए हैं|

Spread the love