सीओ शोभित कुमार ने बताया है कि मुख्यमंत्री कार्यक्रम की सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिस की चाक-चौबंद रहेंगी

शिकारपुर : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को शिकारपुर में पहुंचेंगे सभा स्थल और हेलीपैड मेरठ-बदायूं हाईवे स्थित बरासऊ के बम्बे के पास ही तैयार किया गया है योगी आदित्यनाथ यहां चुनावी जनसभा को सम्बोधित करेंगे इसकी लगभग सभी तैयारियां पूरी की गई है भाजपा जिला अध्यक्ष विकास चौहान, ने कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया है और रैली के लिए तैयारी में जुटे है शुक्रवार को तहसील स्थित एक मैदान में लोकसभा प्रत्याशी सांसद डॉक्टर भोला सिंह, के समर्थन में जनसभा को सम्बोधित करेंगे पंडाल के पास में ही हेलीपैड तैयार किया गया है साथ ही जनपद भर से बसों और कारों के द्वारा कार्यकर्ता जनसभा स्थल पर पहुंचेंगे इसके लिए भाजपा जिला अध्यक्ष विकास चौहान, की ओर से तैयारी पूरी की गई है देर शाम शिकारपुर में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की गई और सभा में अधिक से अधिक भीड़ जुटाने का आग्रह किया गया शिकारपुर नगर अध्यक्ष विकास गर्ग, ने बताया कि करीब 12.00 बजे योगी आदित्यनाथ का हेलीकॉप्टर हेलीपैड पर उतरेगा वहीं पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था भी चाक चौबंद की है इस मौके पर नगर पालिका अध्यक्ष राजबाला सैनी, नगर अध्यक्ष विकास गर्ग, शिव कुमार शर्मा, पंकज शर्मा, वीरेन्द्र कुमार गर्ग, मोहित शर्मा, हितेश शर्मा, दीपक सैनी, ओम दत्त शर्मा, वेद प्रकाश शर्मा, प्रशान्त विश्वास, गौरव शर्मा, आदि रहे रूट परिवर्तन शिकारपुर कोतवाली प्रभारी राजेश कुमार चतुर्वेदी, एसएसआई अंकित कुमार चौहान, ने बताया कि आज कुछ रूटों में परिवर्तन किया गया है जैसे बदायूं, मुरादाबाद, बरेली नरौरा से मेरठ, गाजियाबाद दिल्ली जाने वाले वाहन दौलतपुर, जहांगीराबाद, स्याना अड्डा होते हुए बुलंदशहर और बदायूं, नरौरा, डिबाई, जाने वाले वाहन बुलन्दशहर के स्याना अड्डा से जहांगीराबाद से दौलतपुर होते हुए डिबाई पहुंचेंगे तथा खुर्जा से जहांगीराबाद जाने वाले वाहन बुलन्दशहर के स्याना अड्डा होते हुए जहांगीराबाद पहुंचेंगे और वापसी में जहांगीराबाद से स्याना अड्डा बुलन्दशहर होते हुए खुर्जा जाएंगे ।

Spread the love