हेड कांस्टेबल विनोद कुमार त्यागी को गोल्ड व सिल्वर मेडल पहनाकर एवं प्रमाण-पत्र प्रदान कर सम्मानित किया।

बुलन्दशहर : दिनांक 04 सितंबर 2024 से दिनांक 05 सितंबर 2024 तक तैराकी व क्रॉसकंट्री प्रतियोगिता पुलिस लाइन जनपद मेरठ में आयोजित हुई थी, जिसमें जनपद बुलन्दशहर से हेड कांस्टेबल प्रो0 विनोद कुमार त्यागी द्वारा तैराकी में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए द्वतीय स्थान प्राप्त कर सिल्वर मेडल जीतकर जनपदीय पुलिस को गौरवान्वित किया है। इसके उपरांत दिनांक 09 सितंबर 2024 से दिनांक 13 सितंबर 2024 तक ऑल इंडिया पुलिस आर्म्स रैसलिंग प्रतियोगिता जनपद लखनऊ में आयोजित हुई थी। जिसमें जनपद बुलन्दशहर में तैनात महिला हेड कांस्टेबल दीपा चौधरी द्वारा आर्म्स रेसलिंग में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान प्राप्त कर गोल्ड मेडल जीतकर जनपदीय पुलिस को गौरवान्वित किया है।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार द्वारा पुलिस लाइन में महिला हेड कांस्टेबल दीपा चौधरी व हेड कांस्टेबल प्रो0 विनोद कुमार त्यागी की सराहना एवं प्रशंसा करते हुए उनको प्रदत्त गोल्ड व सिल्वर मेडल पहनाकर एवं प्रमाण-पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।

Spread the love