बुलंदशहर : से जिला अध्यक्ष सर्वेश राणा और सुधीर सैनी दानवीर प्रधान नरेश सिसोदिया प्रफुल्ल नलावडे ने शिंदे गुट के श्री नरेश मासके साहेब सांसद शिवसेना से मुलाकात की और जनपद बुलंदशहर की समस्याओं के बारे में बताया और जिला पंचायत चुनाव प्रधानी के चुनाव और आने वाले 2027 विधानसभा के चुनावों पर चर्चा हुई जिसमें माननीय सांसद ने सर्वेश राणा जिला अध्यक्ष ने स्वयं विधानसभा लड़ने के लिए अवगत कराया और पिछले 35 वर्षों से किए हुए कार्य के बारे में बताया जिसमें सांसद जी की तरफ से आश्वासन मिला की आप अपने क्षेत्र में चुनाव की तैयारी करें, और जनहित में जनता की सेवा में लग रहे ,,
शिवसेना ने नरेश मासके साहेब सांसद से शिष्टाचार भेंट की
