औरंगाबाद : बुलंदशहर पलटवार करते हुए अब्दुल्ला कुरैशी ने गैंगरेप का आरोप लगाने वाली महिला के खिलाफ पच्चीस लाख रुपए की रंगदारी मांगने का मुकदमा दर्ज कराया है। अब्दुल्ला कुरैशी की तहरीर पर पुलिस ने महिला सहित तीन लोगों पर रंगदारी मांगने का मुकदमा दर्ज कर लिया। पुलिस मामले की तहकीकात करने में जुटी है।नगर पंचायत अध्यक्षा के पिता अब्दुल्ला कुरैशी ने पुलिस को दी तहरीर में कहा है कि नरगिस पत्नी युसुफ पिछले दो साल से पच्चीस लाख रुपए और एक प्लाट रंगदारी के रूप में मांगती आ रही है ।ना देने पर झूठे मामले में फंसाने की धमकी देती आ रही है। अब्दुल्ला कुरैशी की तहरीर पर पुलिस ने नरगिस, विक्रम और एक अज्ञात के खिलाफ धारा 308 (6) के अंतर्गत मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।
गैंग रैप पीड़िता पर रंगदारी मांगने के आरोप में मुकदमा दर्ज कराया नगर पंचायत अध्यक्ष के पिता अब्दुल्ला कुरैशी ने कराया मामला दर्ज
