बुलंदशहर : कल्याण सिंह राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय को मेडीहेल्प फाउंडेशन और पीएनबी हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड ने अपने CSR कार्यक्रम के तहत अत्याधुनिक नेत्र उपकरण भेंट किए हैं। इनमें Phaco मशीन, ए-स्कैन, ऑटो रिफ्रेक्टोमीटर, एप्लानेशन टोनोमीटर और गोनियो लेंस शामिल हैं, जिनसे आँखों के ऑपरेशन अब अत्याधुनिक तकनीक से होंगे।कार्यक्रम का शुभारंभ नेत्र रोग विभागाध्यक्ष डा. दिव्या वर्मा के स्वागत भाषण से हुआ। प्राचार्य डा. मनीषा जिंदल ने कहा कि ये उपकरण मरीजों को बेहतर उपचार और सटीक जांच की सुविधा देंगे।इस अवसर पर पीएनबी हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड से कौशल अग्रवाल, मेडीहेल्प फाउंडेशन से एस.एन. रज़ा एवं राहुल सरस्वत मौजूद रहे। कार्यक्रम में डा. धीर सिंह, डा. रोहित वाष्र्णेय, डा. प्रदीप राणा, डा. अजय पटेल, डा. संजय मिश्रा, डा. निशा भारती, डा. विनोद व अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।कार्यक्रम का संचालन डा. निशा भारती ने किया और अंत में सभी अतिथियों व सहयोगी संस्थाओं का आभार व्यक्त किया।
कल्याण सिंह राजकीय मेडिकल कॉलेज बुलंदशहर को मिली आधुनिक नेत्र चिकित्सा की सौगात
