विधायक लक्ष्मीराज सिंह ने अमीपुर में संपर्क मार्ग का किया शिलान्यास
सिकंदराबाद : विधानसभा अंतर्गत ग्राम अमीपुर में संपर्क मार्ग का शिलान्यास विधायक लक्ष्मीराज सिंह ने किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि सरकार का उद्देश्य क्षेत्र के विकास में कोई कमी नहीं आने देना है।विधायक लक्ष्मीराज सिंह ने कहा, “हमारा प्रयास है कि विधानसभा क्षेत्र के सभी गांवों को अच्छी सड़क और अन्य मूलभूत सुविधाएं मिलें। इसी दिशा में आज इस संपर्क मार्ग का शिलान्यास किया गया है, जिससे क्षेत्र के लोगों को आवागमन में सुविधा होगी।”इस संपर्क मार्ग की कुल लंबाई 240 मीटर है और इसकी लागत 24 लाख रुपये है। यह मार्ग ब्रिजेन्द्र से 57 मीटर गली, चमड माता मंदिर खाजा, श्याम सिंह प्रधान के घर का रास्ता 130 मीटर संजय घर मुकेश के घर तक 20 मीटर रविन्द्र के घर से बिजेंद्र के घर तक 23 मीटर उमेश के घर से योगेश के घर तक 18 मीटर बहादुर के घर से नरेश के घर तक 23 मीटर गजराज के घर से सारनाथ के घर तक 28 मीटर प्रेम के घर से राजू के घर तक 32 मीटर कालीचरण के घर से मलखान के घर तक 17 मीटर करतार सिंह जी गली की 22मीटर तक बनाया जाएगा।इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष ललित भाटी, पूर्व मंडल अध्यक्ष सुभाष भाटी, मंडल मंत्री पीतांबर प्रजापति सहित समस्त पार्टी पदाधिकारी उपस्थित रहे।*विधायक लक्ष्मीराज सिंह ने अमीपुर में संपर्क मार्ग का किया शिलान्यास*
