प्रदेश में शासन प्रशासन द्वारा मुस्लिम समाज पर हो रहे जुल्म अत्याचार के संबंध में जिलाधिकारी को ज्ञापन सोपा

बुलंदशहर : आज भारत देश विश्व में सबसे बड़ा लोकतांत्रिक संवैधानिक पथ निरपेक्ष गणराज्य है जहां समस्त नागरिकों को स्वतंत्रता पूर्वक गौरवशाली गरिमामय जीवन सम्मान के साथ जीने का मौलिक अधिकार है किंतु देश में 2014 से भाजपा का केंद्र की सरकार में आते ही देश में धार्मिक उन्माद फैलाने के साथ देश के नागरिकों के बीचआपसी वैमनस्ता की खाई को जन्म देकर नफरत का माहौल बनाया जा रहा है जिसका जीवंत और भयावह उदाहरण 2017 के बाद से उत्तर प्रदेश राज्य में देखा जा सकता है उत्तर प्रदेश में बीते 8 वर्षों से लगातार धर्म के नाम पर उन्माद कलाकार इस्लाम को मानने वाले पर कभी गोवंश हत्या के नाम पर कभी दाढ़ी टोपी के नाम पर कभी धार्मिक त्योहारों के नाम पर कबीर मंदिर मस्जिद तो कभी मकबरा मदरसा के नाम पर तो कभी लव जिहाद के नाम पर तथाकथित गोरक्षकों को बजरंग दल विश्व हिंदू परिषद हिंदू सेना आर एस एस एवं तमाम अधौषित हिंदू संगठनों द्वारा समय-समय पर धार्मिक नफरत फैलाने के लिए कही माबलिचिग हो रही है तो कहीं प्रशासन द्वारा मासूम निर्दोष नाबालिकों महिलाओं और बुजुर्गों पर जुल्म अत्याचार किया जा रहा है तो कहीं फर्जी fir कराकर घरों के निर्दोषों को खींचकर जबरदस्ती उन पर लाठियां से बेरहमी से प्रहार कर पुलिस थानों में ले जाकर शारीरिक प्रातरण किया जा रही है उत्तर प्रदेश में ऐसा प्रतीत होता है कि न्याय का दूसरा नाम लाठी और बुलडोजर हो गया है भारत जैसे लोकतांत्रिक सवैधानिक देश के लिए यह बहुत बड़ी घातक है जहां न्यायपालिका का स्थान कार्यपालिका ने लेकर स्वयं कॉल सर्वेश शक्तिमान बना लिया है पिछले 8 वर्षों से लगातार उत्तर प्रदेश में कोई ना कोई कहीं ना कहीं हिंसात्मक घटनाएं होती चली आ रही है जिसका ताजा उदाहरण 26 सितंबर शुक्रवार को बरेली में देखने को मिला जहां शासन के निर्देश अनुसार प्रशासन ने हिंसा को रोकने के नाम पर इस्लाम को मानने वाले लोगों पर बबरता पूर्वक कार्यवाही कर लाठियां चलाई जिसमे कई निर्दोष मासूम नाबालिक को महिलाओं बुजुर्गों को गंभीर चोट आई साथी जबरन घरों से खींचकर लोगों को निकाला गया जिन्हें थाने पर ले जाकर शारीरिक प्रताडना दी गई उन्होंने मन किया कि उत्तर प्रदेश सरकार के बीते 8 वर्षों में धार्मिक उन्माद को बढ़ावा देने के लिए प्रदेश के लोगों के बीच में आपसे नफरत पैदा करने उत्तर प्रदेश को कल्याणकारी राज्य में पुलिस राज्य की ओर लेजाने जैसे गंभीर मामलों को मद्देनजर रखते हुए उत्तर प्रदेश सरकार को संविधान सम्मत कन्यकारी सरकार चलाने को निर्देश पारित करने की की प्रदेश सरकार द्वारा निर्देशों का अनुपालन न होने पर हमारी पार्टी एमआईएम उत्तर प्रदेश सरकार को प्रकाश कर राष्ट्रपति शासन लगाए जाने के लिए पूर्ण जोड़ की मांग करेगी

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *