बुलंदशहर : में खुर्जा विधानसभा में विगत काफी समय से नगर वासियों द्वारा विद्युत विभाग से संबंधित विभिन्न समस्याओं की शिकायतें लगातार प्राप्त हो रही थीं जैसे- नये ट्रांसफॉर्मरों लगाने, पुराने ट्रांसफॉर्मरों की क्षमता वृद्धि कराने, जर्जर पोल बदलवाने, खुले में रखे ट्रांसफॉर्मरों का बेस बनाने व उनकी बैरिकेडिंग कराने एवं जर्जर तारों को बदलवाने आदि।इन सभी समस्याओं के समाधान के लिए खुर्जा विधायक मीनाक्षी सिंह ने ऊर्जा मंत्री जी एवं विद्युत विभाग के शीर्ष अधिकारियों से हमारे द्वारा लिखित व मौखिक रूप से लगातार आग्रह किया जा रहा था….खुर्जा विधायक मीनाक्षी सिंह के आग्रह पर उपरोक्त समस्याओं के समाधान के लिए ऊर्जा मंत्रालय द्वारा 15 करोड़ रुपये की धनराशि खुर्जा नगर के लिए स्वीकृत कर दी गई है और आज सम्मानित नगर वासियों की उपस्थिति में उक्त 15 करोड़ रुपये की लागत से होने वाले विभिन्न कार्यों का विधिवत पूजा-अर्चना करके खुर्जा नगर में चमन विहार कॉलोनी से शुभारम्भ कराया।इस अवसर पर अधिशासी अभियन्ता विद्युत खुर्जा, एस०डी०ओ० खुर्जा नगर व विद्युत विभाग के कर्मचारी भी उपस्थित रहे….15 करोड़ की लागत से होने वाले कार्यों के अंतर्गत खुर्जा नगर में 57 नए ट्रांसफॉर्मर स्थापित किए जाएंगे और 10 ट्रांसफॉर्मरों की क्षमता वृद्धि की जाएगी।नगर के सभी जर्जर पोलों को बदल जाएगा, जर्जर तारों के बदले एबीसी लगाये जाएँगे, खुले में रखे ट्रांसफार्मर की बैरिकेडिंग की जाएगी एवं टूटे प्लिन्थ का निर्माण किया जाएगा एवं अन्य आवश्यक कार्य किए जाएँगे….मेरी विधानसभा स्थित खुर्जा नगर को 15 करोड़ रुपये के विकास कार्यों की यह सौग़ात देने के लिए माननीय मुख्यमंत्री श्री मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एवं ऊर्जा मंत्री ऐके शर्मा जी का हार्दिक आभार….
15 करोड़ रुपये की लागत से अब खुर्जा नगर की विद्युत संबंधी समस्याओं का होगा समाधान
