बुलंदशहर : में सोमवार को मनाई जा रही ईद के पावन पर्व पर अनूपशहर ईदगाह पर नमाज के दौरान कांग्रेस नेताओं ने ईद मिलन का कैम्प लगाकर मुस्लिम भाइयों को गले मिलकर ईद की मुबारकबाद देते हुए तथा मुस्लिम भाइयों ने ईदगाह की नमाज व अमन भाईचारे व तरक्की की दुआ कर सभी पर भाईचारे व शांति का पैगाम दिया ईदगाह अनूपशहर पर महिला कांग्रेस की जिला अध्यक्ष प्रज्ञा गौड़ तथा दिव्यांग नेता यीशु शर्मा के संयोजन में कैंप लगाकर भाईचारे का पैगाम देते हुए मुस्लिम भाइयों द्वारा होली व रामचरितमानस पाठ व कांग्रेस के हिंदू नेताओं ने ईदगाह व ईद पर मिलकर शुभकामना देकर भाईचारे का संदेश देकर अमन चेंन व शांति की दुआ की बड़ी ईदगाह पर ईद मुबारकबाद देने वालों में प्रधानाचार्य राजेश शर्मा, राजेंद्र शर्मा, इशू शर्मा,हेमंत शर्मा, एडवोकेट नटवरलाल शर्मा,एडवोकेट जावेद अख्तर, शेख रईस, ब्लॉक अध्यक्ष कांग्रेस बबलू कुरैशी, इकबाल पठान, सरफराज अंसारी, एडवोकेट रेहान सहित सैकड़ो लोग सम्मिलित रहे
कांग्रेस नेताओं ने महासचिव के ज्ञानेंद्र सिंह राघव व महिला कांग्रेस की जिला अध्यक्ष प्रज्ञा गौड़ के साथ ईदगाह पर कैंप लगाकर ईद की मुबारकबाद देकर हिंदू मुस्लिम एकता का दिया पैगाम
