बुलंदशहर : भारतीय किसान यूनियन महाशक्ति के राष्ट्रीय अध्यक्ष ठाकुर धर्मेंद्र सिंह के नेतृत्व में जिलाधिकारी बुलंदशहर के नाम ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट प्रियदर्शी को सौपा वीओ राष्ट्रीय अध्यक्ष ठाकुर धर्मेंद्र सिंह ने बताया की बरसात के चलते बुलंदशहर की काली नदी में बाढ़ आने से रमपुरा, एमनपुर , नीमखेड़ा , अच्छेजा घाट सहित बुलंदशहर के सैकड़ो गांवो कि किसानों की धान गन्ना सब्जीया आदि फसल डूब कर नष्ट हो गईइसी के साथ सदर तहसील के गांव मामन कला में भारी बरसात होने के कारण खेतों में दो से ढाई फीट पानी भरा खड़ा है जिसको प्रशासन द्वारा जल्द निकलवा कर नहर में डलवाने की भी मांग की गई और बताया की प्रशासन को कई बार इस समस्या से अवगत इरा चुके है लेकिन प्रशाशन कोई सुनवाई नहीं कर रहा है। ठाकुर धर्मेन्द्र सिंह का कहना है की या तो उनकी समस्या का जल्द समाधान हो जनपद का किसान परेशान है उनकी फसल नस्ट हो चुकी है नहीं तो वह आंदोलन को विवस होंगे।
मांगो को लेकर बीकेयू महाशक्ति ने सौपा ज्ञापन
Related Posts
गांधी जयंती के अवसर पर जिलापंचायत बुलंदशहर में स्वच्छता ही सेवा स्वभाव स्वच्छता
संस्कार स्वच्छता शीर्षक पर आॅनलाइन प्रतियोगिता का हुआ आयोजन लोकेशन बुलंदशहर : स्वच्छता ही सेवा स्वभाव स्वच्छता -संस्कार स्वच्छता शीर्षक पर जिला पंचायत बुलंदशहर द्वारा आयोजित ऑनलाइन निबंध प्रतियोगिता में…
सरल व्यक्तित्व में असाधारण प्रतिभा के प्रतीक है लाल बहादुर शास्त्री
बुलंदशहर : में हजरतपुर स्थित, छत्रपति शिवाजी सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज बुलंदशहर में गांधी जयंती व लाल बहादुर शास्त्री जयंती के अवसर पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया।इस अवसर पर…